Disobeying Traffic Rules यातायात नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालको पर सरगुजा पुलिस ने कसा नकेल

Disobeying Traffic Rules

हिंगोरा सिंह 

 

Disobeying Traffic Rules  वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन पर बात करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध कुल 48 वाहन चालको से कुल 14400/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल

 

Disobeying Traffic Rules  अंबिकापुर।  सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे कल दिनांक कों जिले के समस्त थाना/चौकियो मे सघन चेकिंग अभियान जारी रखा गया चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन मे बात करने वाले वाहन चालकों, मौक़े पर वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नही करने, रेड सिग्नल जम्प करने वाले वाहन चालकों, दोपहिया वाहन मे तीन सवारी वाहन चलाने वाले वाहन चालकों एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, असवैधानिक पार्किंग के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही करते हुए कुल 162 वाहन चालको से 88200/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं।

Disobeying Traffic Rules कार्यवाही के दौरान वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन पर बात करने वाले 48 वाहन चालको से कुल14400/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया, मौक़े पर वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर 22 वाहन चालकों से 6600/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया, रेड सिग्नल जम्प करने वाले 06 वाहन चालकों से कुल 1800/- रुपये समन शुल्क किया गया हैं, दोपहिया वाहन मे तीन सवारी चलने वाले 03 वाहन चालकों से कुल 1500/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले 07 वाहन चालकों से कुल 14000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, असवैधानिक पार्किंग के मामलो मे 03 वाहन चालको से कुल 900/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, साथ ही अन्य यातयात नियमो की अवहेलना करने वाले 19 वाहन चालकों से कुल 27000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं।

 

Surguja Police लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के दौरान की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही

 

 

सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात नियमो के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमो के पालन हेतु सख़्ती से लगातार कार्यवाही जा रही हैं, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि आमनागरिक यातायात के नियमो का पालन करें, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU