Chhattisgarh Big News : एनएमडीसी किरंदुल काम्प्लेक्स को स्वीकृत खनिजपट्टों में अनियमितता पर पेनाल्टी
Chhattisgarh Big News : दंतेवाड़ा ! छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के जिलाधिकारी ने एनएमडीसी किरंदुल काम्प्लेक्स को नोटिस जारी कर स्वीकृत खनिजपट्टों में अनियमितताओं पर पेनाल्टी लगाया है।
जिलाधिकारी ने गुरुवार को किरंदुल काम्प्लेक्स को नोटिस जारी किया तथा उसके विरुद्ध खनिजपट्टों में अनियमितताओं पर पेनाल्टी राशि को 15 दिन के भीतर जमा करने को भी कहा है।
इससे पहले खनिज निरीक्षक के प्रतिवेदन के बाद एनएमडीसी प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। नोटिस पर एनएमडीसी ने जवाब प्रस्तुत किया था लेकिन जवाब संतोष जनक नहीं पाया गया।
Related News
कलेक्टर की ओर से एनएमडीसी के अधिशासी निदेशक (ईडी) को जारी पत्र में ग्राम किरन्दुल, तहसील बड़े बचेली, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में डिपाजिट नं 14 एमएल रकबा 322.368 हेक्टेयर, डिपाजिट नं 14 एनएमजेड रकबा 506.742 हेक्टेयर, डिपाजिट नं 11 रकबा 874.924 हेक्टेयर क्षेत्र में स्वीकृत लौह अयस्क के खनिपट्टा का जिक्र करते हुए इस संबंध में जारी नोटिस का जवाब संतोषप्रद नहीं होने की बात कही गई है।
Bastar of Chhattisgarh : धर्मांतरित परिवार में मृत्यु के बाद कफन-दफन पर विवाद
Chhattisgarh Big News : कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ खनिज (उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण) नियम, 2009 के विभिन्न नियमों के उल्लंघन का जिक्र करते हुए खनिज के बाजार मूल्य एवं रायल्टी सहित कुल 16,20,49,52,482 रुपए आरोपित किए जाने की जानकारी दी गई है। इस राशि को 15 दिन के भीतर जमा करने को कहा गया है।