Chhattisgarh पार्रीनाला दरगाह में हुआ पाँच मुस्लिम जोड़ों का सामूहिक निकाह

Chhattisgarh

Chhattisgarh पार्रीनाला दरगाह में हुआ पाँच मुस्लिम जोड़ों का सामूहिक निकाह

Chhattisgarh राजनांदगांव। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आला हजरत वेलफेयर सोसायटी सिलसिला, रजविया शहर राजनांदगांव द्वारा पार्रीनाला दरगाह में रविवार को सामूहिक इज्तेमाई निकाह का आयोजन कराया गया, जिसमें राजनांदगांव सहित छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से पाँच जोड़ों का निकाह मुस्लिम रिजी-रिवाज के साथ संपन्न हुआ। निकाह में परिवार के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Chhattisgarh आला हजरत वेलफेयर सोसायटी राजनांदगांव के सदर मोहम्मद सिराज रजवी ने बताया कि वेलफेयर कमेटी द्वारा इज्तेमाई निकाह का आयोजन लगातार चौथीं बार है। इस साल पांच जोड़ों का निकाह पूरे मुस्लिम रिती-रिवाजों के साथ संपन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि बीते 4 साल में अब तक लगभग 30 जोड़ों का निकाह कराया जा चुका है। इज्तेमाई निकाह को लेकर समाज के लोगों में भी जागरूकता बढ़ रही है, यही वजह है कि यह आयोजन हर साल सफल हो रहा है।

Chhattisgarh उन्होंने बताया कि हाजी सलीम रजा साहब, हाफ़िज़ शाहिद रजा साहब, हाफ़िज़ यूसुफ रजा साहब, हाफ़िज़ कासिम रजा साहब के द्वारा निकाह की रस्म अदायगी कराई गई। इस दौरान शहर के सभी मस्जिदों के पेश इमाम भी मौजूद रहे। इस साल सामूहिक निकाह में 5 जोड़ों ने रजिस्टेशन कराया था, जिसमें राजनांदगांव, रायपुर, बेमेतरा शामिल है। श्री रजवी ने बताया कि इस कार्यक्रम में शोहदा-ए-करबला कमेटी, अंजुमन-ए-इस्लाम कमेटी, मुफिदुल मुस्लिमीन कमेटी, आला हजरत वेलफेयर सोसायटी, अंजुमन हमदर्द वेलफेयर सोसायटी, खिदमत फाऊंडेशन व मुस्लिम तेली युवा संगठन का भी काफी योगदान रहा। कमेटी द्वारा 9 विवाहित जोड़ों के गृहस्थी जीवन के लिए जरूरत के सामान समाज के दानदाताओं द्वारा प्रदान किया गया।

Chhattisgarh मुस्लिम समाज के वरिष्ठ रईस अहमद शकील ने बताया कि वेलफेयर सोसायटी द्वारा एक प्लेटफार्म तैयार कर 4 साल से यह आयोजन कराया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि समाज के ऐसे लोग जो कोरोना महामारी से परेशान है या फिर रिश्ते ढूंढने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हो, या कोई कर्ज लेकर शादी कर रहे हो ऐसे लोगों को इस प्लेटफार्म से जोड़कर निकाह कराया जाता है, ताकि लोगों का पैसा भी बचे और समय भी। यही वेलफेयर सोसायटी का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने समाज के सभी लोगों से आग्रह किया है कि जो लोग अपने बच्चे-बच्चियों का निकाह कराना चाहते है वे कमेटी से रास्ता कायम कर सकते है।

Chhattisgarh इस दौरान आला अजरत वेलफेयर सोसायटी के सदर मोहम्मद सिराज रिजवी, सरपरस्त बहादुर अली साहब, हाजी मो. अकरम रजा, हाजी रशीद खान, हाजी अब्दुल रज्जाक बडगुजर, हाजी मो. हामिद खान, हाजी रईस अहमद शकील, हाजी इमरान खान, फरहान कुरैशी डीएसपी, रसीद भाई बेरिंग, अय्यूब भाई, सैय्यद अली अहमद, शेख याकूब, सैय्यद मतीन, हाजी अनीस अहमद एडवोकेट, मो. अमीन रजा, मो. शमीम बडगुजर, सैय्यद अफज़ल अली, मो. सिद्दीक अब्दुल क़दीर, तालिब जोया, साहब सहित बड़ी संख्या में समाज व शहर के सभी कमेटियों के सदस्य उपस्थित हुए। उक्त जानकारी मुस्लिम समाज के सैय्यद अफ़ज़ल अली ने दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU