Arjuni Police अर्जुनी पुलिस ने रेड कर अवैध शराब ब्रिकी करने वाले के विरूद्ध की बड़ी कार्यवाही

Arjuni Police

Arjuni Police आरोपी के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

Arjuni Police धमतरी। पुलिस अधीक्षक धमतरी  प्रशांत ठाकुर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब,जुआ सट्टा के खिलाफ कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए हैं।

Arjuni Police हमराह स्टाफ शासकीय वाहन देहात पेट्रोलिंग के दौरान नवागांव (कंडेल) के पास मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम नवागांव (कंडेल)में अवैध रूप से शराब बिकी हेतु भंडारण करके रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के मौका पहुंचकर गवाहों को साथ लेकर रेड किया।

Arjuni Police  आरोपी-:01 जितेंद्र बांधे पिता तुकाराम बांधे उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम नवागांव (कंडेल) थाना अर्जुनी जिला धमतरी के कब्जा से 52 पौवा प्लेन एवं 7पौवा मशाला शराब कुल 9 लीटर 360 एमएल. कीमती 4370/ एवं 300/-बिक्री रकम,कुल जुमला 4670/- रूपय मौके पर शराब बिकी हेतु भंडारन करके रखने के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर आरोपी के कब्जे से उक्त शराब को विधिवत जप्त कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

Arjuni Police  आरोपी के विरुद्ध थाना अर्जनी में अप.क्र.354/22, धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Arjuni Police  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी श्री गगन वाजपेई, प्रआर.राजकुमार सोनी,आर० नागेन्द्र सिंह,खेमु हिरवानी,कांतु ठाकुर, प्रदीप साहू का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU