Chhaal Dharamjaygarh News : कठिन है डगर छाल धरमजयगढ़ की जरा चलना संभल – संभल कर

Chhaal Dharamjaygarh News :

अनिता गर्ग

Chhaal Dharamjaygarh News : छाल धरमजयगढ़ सड़क बेहाल छात्र-छात्राएं परेशान

Chhaal Dharamjaygarh News : धरमजयगढ़/ छाल। खरसिया छाल धरमजयगढ़ सड़क बेहाल है यहां चलना जान को जोखिम में डालने जैसा है वही एसईसीएल द्वारा चलाई जा रही स्कूल बस की बंद होने से सैकड़ों छात्र-छात्राएं परेशान है पालकों को अपना काम छोड़कर बच्चों को स्कूल छोड़ने और लाने जाना पड़ रहा है !

बारिश हो कि चारों मौसम साफ हो तो धूल के बीच भारी वाहनों से बचते हुए बच्चे स्कूल जाते हैं एसईसीएल रायगढ़ के चालू क्षेत्र में 15 सालों से खदान प्रभावितों के लिए स्कूल बस सेवा दी जा रही थी !

छाल सेंटर में d a v स्कूल , विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल , शिशु मंदिर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला है। यहां आसपास के 15 किलोमीटर से बच्चे पढ़ने आते हैं खदान प्रभावित परिवार के बच्चों के लिए 4 बसें चलती हैं 500 से अधिक बच्चे स्कूल जाते हैं !

कोरोनावायरस 2 साल स्कूल बंद रहे अब स्कूल खुला है तो 4 वर्षों में सिर्फ एक बस चल रही है हफ्ता भर पहले आरटीओ उड़नदस्ता था की जांच में बस को अनफिट पाए जाने के बाद खड़ा कर दिया गया अब बच्चे बालकों के भरोसे हैं बाइक में दो तीन बच्चों को बैठाकर ग्रामीण स्कूल छोड़ने जा जाते हैं !

ग्रामीणों को असुविधा होने के साथ ही बच्चों को खराब सड़क से खतरा है इस कीचड़ भरी सड़क से गुजरते समय बाइक फिसलने का डर भी रहता है ऐसी कई घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं लेकिन मजबूरी में अभिभावक अपने बच्चों को लेकर बाइक पर स्कूल छोड़ने जाने को मजबूर हैं ,वहीं स्कूल के समय सड़क पर भीड़ भी लगी रहती है।

आज तो हद ही हो गई जब स्कूल के बच्चे स्कुल जाने के बजाय आक्रोसित हो सड़क पर आंदोलन के लिए अभिभावकों सहित उतर आए। बांधा पाली पंचायत में सड़क को 6:00 बजे से बांधा पाली मुख्य सड़क को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया सुबह 6:00 बजे से पालक व स्कूली बच्चों ने यूनिफॉर्म में सड़क को जाम कर दिया !

करीब 4 घंटे बीतने के बाद एसईसीएल के पर्सनल मैनेजर जांगड़े जी धरना स्थल पर पहुंचे आधे घंटे तक वाद विवाद चला स्थानीय लोगों ने इसी से प्रबंधक को खरी-खोटी सुनाई और कहा कि पहले खदान छोटी थी जनसंख्या भी कम थी तो 4:00 बजे चलती थी मगर अब खदान के साथ क्षेत्र में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या बढ़ गई है तो बस की संख्या बढ़ाने की बजाय 0 कर दिया गया है और क्षेत्र में सड़कों की हालत इतनी खराब है कि सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है।

बच्चों के चेहरे लाल थे उनके घरों से 5 से 6 किलोमीटर दूर स्कूल है और स्कूल बैग का भारी बोझ जो उन्हें उठाकर ले जाने में काफी दिक्कत होता है, और सही समय में स्कूल भी नहीं पहुंच पा रहे हैं मौसम की वजह से उनके पढ़ाई में फर्क पड़ रहा है।तब एसईसीएल के पर्सनल मैनेजर जांगड़े जी ने आश्वासन दिया कि हम बस की समस्या को देखते हुए तत्काल में लोकल टेंडर किया है !

also read : Bhanupratappur News : जहाँ पर श्रद्धा, विश्वास है वहीं पर शिव- पं अनिल

एक बस मंगलवार को और एक बस 28 तारीख को आएगी कुल 2 बसे देने का एसईसीएल ने वादा किया तब जाकर चक्का जाम हटाया गया।

आपको बता दें यह स्थिति काहे उत्पन्न हुई जो पढ़ने वाले बच्चों को सड़क पर उतरना पड़ा , एसईसीएल और ठेकेदार की लापरवाही और गैर जिम्मेदारी का नतीजा है।

यदि बस के ठेकेदार मिलन कंस्ट्रक्शन बस क्रमांक c G.13_ A C_ 0489 का दस्तावेज सही होता और जो स्कूल बस की नियम और शर्तों पालन किया जाता तो आरटीओ उड़नदस्त के द्वारा चालान कर थाने में खड़ा नहीं किया जाता ।

52 सीटर बस में बस चालक के द्वारा बताया गया डेढ़ सौ से भी अधिक बच्चो को जानवरो की तरह ठुस ठुस बैठाया जाता है। और बस में कोई कंडक्टर या गार्ड भी बच्चों की सुरक्षा के लिए ठेकेदार के द्वारा नहीं रखा गया है।

कुछ अभिभावकों का यह आरोप है यह सब एसईसीएल और ठेकेदार की मिलीभगत और कमीशन खोरी का नतीजा है। जहां चार ट्रिप मारना है वहां दो ट्रिप में ही सारे बच्चों को पहुंचाया जाता है। अभिभावकों का यह भी कहना है (बस संचालक) राजू खान के द्वारा उनके बच्चों के जान और भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

खस्ताहाल सड़क में ओवरलोड बच्चे जिस पर कभी एसईसीएल की नजर नहीं पड़ी। एक ओर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल कहते हैं ,”गड़बो नवा छत्तीसगढ़” और इस प्रकार एसईसीएल द्वारा छत्तीसगढ़ के भविष्य को गढ़ा जा रहा है।

छात्र ,छात्राओं के पालक वीरेंद्र सिंह राजपूत, रवि सिंह ठाकुर, रोशन ठाकुर, मिथुन धोबी, नवल राठिया, मीना सिंह, संतोषी राजपूत, राधा कवर, सावित्री ठाकुर ,अमित ठाकुर, सरपंच परदेसी कंवर ,छोटू ठाकुर,और विजय वैष्णव ने कहा यदि उनके कहे अनुसार तारीख में बस मुहैया नहीं कराया गया, तो उनके द्वारा उग्र आंदोलन कर अनिश्चित हड़ताल किया जाएगा।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU