पत्थलगांव पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर भेजा जेल
दिपेश रोहिला
पत्थलगांव । पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इंजको में देशी कट्टा के साथ पैदल घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। पत्थलगांव एसडीओपी डॉ. ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि पत्थलगांव पुलिस के टीम गस्ती के लिए गांव के तरफ जा रही थी। देहात भ्रमण के दौरान ग्राम इंजको, ईला, किलकिला, बहनाटांगर तरफ पुलिस निकली थी।
कि देहात भ्रमण करते हुए किलकिला से पत्थलगांव वापस आते वक्त ग्राम इंजको के पास पहुंचने पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कुनकुरी सेंधवारपारा मेन रोड में बालकपोड़ी मोड़ के समीप कुनकुरी निवासी ज्ञानेश्वर सिदार पिता सोहन साय सिदार अपने पास एक देशी कट्टा रखकर पैदल घूम रहा है।
मुखबिर सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर पैदल जा रहा है युवक दौड़कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा आरोपी जानेश्वर सिदार निवासी कुनकुरी से पूछताछ किया गया।
जहां ज्ञानेश्वर सिदार की तलाशी लेने पर उसके पहने पेंट के दाहिने तरफ के जेब में एक देशी कट्टा रखा हुआ मिलने पर उक्त देशी कट्टा को जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट 25 के तहत गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है ।
उक्त प्रकरण में टीआई विनीत पांडेय, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक तुलसी रात्रे,आशीषन प्रभात टोप्पो, पदुम वर्मा, वीरेंद्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।