CG News-ग्राम नयापारा में विहिप बजरंगदल की नवीन कार्यकारिणी का गठन

युवाओं ने लिया गौसेवा का संकल्प

बलौदाबाजार

जिला बलौदाबाजार भाटापारा के डमरू खंड के ग्राम नयापारा मे विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल की नवीन कार्यकारिणी का गठन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुआ जिसमेँ मुख्य वक्ता विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए संगठन की कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तार से बताया और युवाओं को किसी भी तरह के दुर्व्यसन एवं दुराचरण का त्याग कर हिंदू समाज के हित में एकजुट होकर कार्य करने मंदिरों सार्वजनिक स्थलों गौशालाओं की साफ सफाई के साथ प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार हनुमान चालीसा का पाठ करने बैठक कर कार्य योजना बनाने तथा सभी सनातनी तीज त्यौहार के साथ सामाजिक धार्मिक अनुष्ठान मे ग्रामीणों का सहयोग करने का संदेश दिया।
ग्राम नयापारा निवासी राजेंद्र जायसवाल पूर्व सरपंच को डमरू विहिप खंड अध्यक्ष एवं आदित्य कुमार यदु को बजरंगदल खंड संयोजक का दायित्व सौंपा गया साथ ही ग्राम नयापारा के आनंद साहू ग्राम अध्यक्ष सालिक राम पाल उपाध्यक्ष महेश पाल मंत्री भुवनेश्वर यादव सहमंत्री योगेश साहू सत्संग प्रमुख गोविंद गिरी गोस्वामी बजरंगदल ग्राम संयोजक यंगम साहू सहसंयोजक रंजीत साहू साप्ताहिक मिलन प्रमुख मुकेश पाल गौरक्षा प्रमुख राम अवतार यादव अखाड़ा प्रमुख सर्वसम्मति से नियुक्त किए गए।
बैठक में बलौदाबाजार से जिला अखाड़ा प्रमुख रवि यादव नगर संयोजक दिनेश यादव विहिप नगर आयुष बरनवाल ग्राम नयापारा से मेघनाथ सेन थानेश्वर देवदास दीपक पाल दीपक रजक मनीष पाल अनिल कुमार प्रकाश पाल कृष्ण कुमार साहू नवीन पटेल ओमप्रकाश धरम निषाद कमलेश्वर गिरी गोस्वामी टिकेश्वर पटेल मोहन पाल दिपेश पाल इत्यादि युवाओं ने संगठन से जुड़कर हिंदू समाज गांव गौवंश एवं राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया।

Related News