CG Korba News : कुसमुंडा खदान में फिर हुआ हादसा,ऊंचाई से गिरकर मजदूर की हुई मौत
उमेश कुमार डहरिया
कोरबा – जिले की एसईसीएल कुसमुंडा परियोजना में हादसों का दौर जारी है,बताया जा रहा है की बीते मंगलवार की दोपहर लगभग ३ से ४ बजे के मध्य कुसमुंडा खदान में समानता कंपनी के बनाये गए बैंकर में ऊंचाई पर चढ़कर पुताई का
कार्य कर रहे ठेका मजदूर चुनचुनी बस्ती निवासी महावीर सिंह कंवर पिता स्वर्गीय नेम सिंह कंवर उम्र लगभग ३३ वर्ष असंतुलित होकर नीचे जमीन पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया, आनन-फानन में उसे कोरबा अस्पताल ले
जाया गया जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक ने कार्य के दौरान सेफ्टी बेल्ट पहना हुआ था ,फिर भी वह कैसे गिर गया यह जांच का विषय है, फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा ।

एसईसीएल कुसमुंडा खदान में हो रहे लगातार हादसे निश्चित रूप से प्रबंधन की सुरक्षा को लेकर बड़ी विफलता प्रदर्शित करती है ।