Government of Chhattisgarh : आम जनता के लिए वरदान बनी छत्तीसगढ़ सरकार की यह योजना, अब तक 1 लाख 20 हजार 144 लाभार्थी लाभान्वित
Government of Chhattisgarh : रायपुर। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना है। जिले में मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप हाट बाजार संचालित किया जा रहा है।
Also read : CG kasdol news : कबड्डी खेलने से हमारा शरीर स्वस्थ एवं मानसिक विकास होता है- गौरीशंकर अग्रवाल !
Government of Chhattisgarh : जिससे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों एवं सुदूर वनों में अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच रही हैं।

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना जिले में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना का सुचारू रूप से संचालन कर दुर्गम एवं दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है.
अब हाट बाजार क्लीनिक के माध्यम से ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया गया है। दूर-दराज के क्षेत्रों में लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।
जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के हाट बाजारों में हाट बाजार क्लीनिक के माध्यम से नि:शुल्क परामर्श, जांच, उचित उपचार एवं दवाइयां उपलब्ध करायी जा रही है.

Also read : https://jandhara24.com/news/126194/mizoram-petrol-tanker-blast-11-people-burnt-alive-in-petrol-tanker-fire/
हाट बाजार क्लिनिक के माध्यम से अब बीमार लोगों को ग्रामीण अस्पतालों में इलाज के लिए बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे प्राथमिक अवस्था में ही बीमारी का पता चलने के कारण वे गंभीर स्थिति की अवस्था में नहीं पहुंच पाते हैं।
अपना उचित उपचार पहले ही करवा लें। हाट बाजार क्लीनिक में हर सप्ताह जांच व इलाज की सुविधा से ऐसे मरीजों को मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं शीघ्र मिल रही हैं।

ग्रामीण मरीजों को मामूली जांच के लिए भी पहले शहरी क्षेत्रों में आना पड़ता है। अब हाट बाजार क्लीनिक में ही ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, सिकल सेल, एनीमिया, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, टाइफाइड जैसी बीमारियों की जांच नि:शुल्क की जा रही है।
जिससे लोगों को बीमारी होने पर त्वरित इलाज मिल रहा है। सरकार के प्रयासों से आज ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। जिले के 20 हाट बाजारों में मुख्यमंत्री हाट बाजार का संचालन किया जा रहा है, जिसमें अब तक 1 लाख 20 हजार 144 हितग्राही लाभान्वित हो चुके हैं.

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना प्रारंभ की गई है, जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के प्रत्येक हाट-बाजार में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.