CG Narayanpur : जप्त पीडीएस राशन को गल्ला व्यापारी ने बेचा, खाद्य विभाग मौन, 3 महीने बाद भी कोई कार्यवाही व्यापारी के खिलाफ नहीं होना बड़ा सवाल
CG Narayanpur : नारायणपुर – नारायणपुर जिले के कोंडागांव मार्ग पर गढ़बेंगाल के पास गल्ला व्यापारी मंडल के यहां खाद्य विभाग ने 3 महीने पहले छापा मारकर पीडीएस का फोर्टीफाइड चावल 10 क्विंटल जप्त कर गल्ला व्यापारी के सुपुर्दनामा खाद्य विभाग
CG Narayanpur : द्वारा किया था ताकि उक्त प्रकरण पर कार्यवाही के बाद गल्ला व्यापारी से जप्त चावल पेश किया जा सके । लेकिन गल्ला व्यापारी ने उक्त जप्त चावल को बेच दिया है और गल्ला व्यापारी प्रकरण समाप्त होने का हवाला देता नजर आया ।
खाद्य विभाग द्वारा जप्त पीडीएस के चावल को आरोपी व्यापारी द्वारा बेचकर अपनी दबंगई दिखा रहा है । इस पूरे मामले पर 3 महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही का नही होना खाद्य विभाग की कार्यप्रणाली पर कई

Also read : https://jandhara24.com/news/126194/mizoram-petrol-tanker-blast-11-people-burnt-alive-in-petrol-tanker-fire/
सवाल खड़े कर रहा है । वही जिला खाद्य अधिकारी हुलेश कुमार डडसेना का कहना है कि जप्त पीडीएस के चावल को गल्ला व्यापारी द्वारा बेचे जाने की जांच कर फुड कंट्रोल नियम के तहत कार्यवाही करने की बात कही है ।