बलौदाबाजार। जिले के सिमगा थाना क्षेत्र में एक बड़ा लूटपाट का मामला सामने आया है। बाइक सवार चार बदमाशों ने फायरिंग कर एक ज्वेलर्स संचालक को रोक लिया और उसके साथ लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए।
CG Crime : बता दें कि गुरुवार की रात 8 बजे, ज्वेलर्स संचालक नांदघाट से अपनी दुकान बंद कर भाटापारा लौट रहा था। जब वह देवरीडीह तिराहा के पास पहुंचा, तो चार बदमाशों ने हवा में फायरिंग करते हुए उसकी बाइक को घेर लिया और उसकी थैली में रखे लगभग 4 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए।
CG Crime : लूट के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी, और मामला सिमगा थाना क्षेत्र में दर्ज कराया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और लूटपाट की घटना की गहराई से जांच कर रही है।
Related News
CG Crime : इस वारदात ने क्षेत्रीय व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों में भय और असुरक्षा का माहौल उत्पन्न कर दिया है, और पुलिस प्रशासन पर इस अपराध को सुलझाने की बड़ी जिम्मेदारी आ गई है।