2022 Lord बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास से निकाली गई भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा

Lord

Lord नृत्य दल में शामिल 109 वर्ष के बुजुर्ग ने प्रस्तुत किया नृत्य मुद्रा

Lord
Lord नृत्य दल में शामिल 109 वर्ष के बुजुर्ग ने प्रस्तुत किया नृत्य मुद्रा

Lord  सक्ति । ग्राम टेमर में बड़ी धूमधाम से निकाली गई रथ यात्रा परंपरागत उत्सव मनाते हुए इस वर्ष बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास से भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा निकाली गई ।

Lord  प्राचीन समय से ही ग्राम के ब्राह्मण मोहल्ले से यह रथ यात्रा आचार्य निवास से निकाली जाती है और एक साथ तीन रथ यात्रा निकाली जाती है दुर दराज से नर्तक दल शामिल होते हैं l.

Lord  नर्तक दल द्वारा उड़िया शैली में वाद्य यंत्र के साथ नृत्य दल अपने विशेष कला से नृत्य करते हुए सबके मन को मोह लेते हैं ! ग्राम पंचायत टेमर का रथ पुरे क्षेत्र में प्रसिद्ध रथ यात्रा देखने नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों लोग और आसपास के ग्राम वासी इस रथयात्रा महोत्सव का आनंद लेने लोग उमड़ पड़ते हैं ।

also read : 2022 Anger उदयपुर घटना के विरोध में हिंदू संगठनों का फूटा गुस्सा

Lord  विगत 2 वर्षों से वैश्विक महामारी होने के कारण ग्राम में रथयात्रा महोत्सव नहीं हुआ था जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में इस वर्ष रथयात्रा महोत्सव पर अपार हर्ष के साथ अपनी आस्था भगवान श्री जगन्नाथ सुभद्रा मैया और बलभद्र भगवान के श्री चरणों में अर्पित किए ।

also read : lethal पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपी चढ़े चांपा पुलिस के हत्थे

Lord  पंचायत द्वारा इस रथ यात्रा उत्सव के लिए बड़ी तैयारी की गई थी वही आचार्य राजेंद्र जी महाराज के द्वारा सक्ति नगर के लोगों को वस्त्र और फल नगद राशि अलंकृत किया गया । आचार्य देव कृष्ण जी महाराज , पंडित राजेश दुबे जी , पंडित खेमराज जी दुबे एवं शिवा दुबे जी इन रथों में विराजमान होकर सभी दर्शनार्थियों को दर्शन का पुण्य लाभ प्रदान किए ।

ग्राम में भगवान जगन्नाथ के जयकारे से पूरे ग्राम का वातावरण धार्मिक एवं आध्यात्मिक हो गया था , विशेष बात यह भी रही कि नृत्य दल में 109 वर्ष के बुजुर्ग महेत्तर लाल पटेल द्वारा विभिन्न नृत्य मुद्रा प्रस्तुत किया गया ।

also read : https://jandhara24.com/news/104471/administration-alert-amid-rising-corona-this-is-the-status-of-vaccination/

इस अवसर पर ग्राम पंचायत द्वारा नृत्य दल के सभी सदस्यों को वस्त्र श्रीफल एवं नगद राशि प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया , इस अवसर पर ग्राम के सरपंच गुरुदेव पटेल , उपसरपंच चंद्रिका प्रसाद जी पटेल , करण देवांगन जनपद सदस्य , खिलेंद्र कुमार जयसवाल पंच , योगेश कुमार जयसवाल , सागर रात्रे , दुलेश्वर पटेल , जमुना पटेल , श्रीमती ललिता देवांगन , श्रीमती चंपा पटेल , तेजराम पटेल , जनपद सदस्य शिवचरण देवांगन , रामदयाल पटेल , दिगंबर पटेल, कुलदीप पटेल , जगदीश देवांगन एवं चितरंजन सिंह पटेल , तपेश शर्मा , रामनारायण गौतम विशेष रूप से उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU