lethal पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपी चढ़े चांपा पुलिस के हत्थे

lethal

lethal आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू किया गया जप्त


lethal चांपा। राहुल दास महंत उम्र 22 वर्ष निवासी डोंगाघाट ने थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि काम कर मोटर सायकल से अपने घर जा रहा था। lethal प्रार्थी डोंगाघाट के पास पहुंचा ही था कि वहाॅ पर मौजूद अनिल दास महंत, पुरुषोत्तम यादव एवं लल्ला दास महंत पहले से खड़े थे।

lethal अनिल दास एवं पुरुषोत्तम यादव द्वारा प्रार्थी को रुकने के लिए आवाज देने पर प्रार्थी अपनी मोटरसाइकिल को रोका तब अनिल दास महंत, पुरूषोत्तम यादव, लल्ला दास महंत पुरानी रंजिस को लेकर गाली गलौज करने लगे।

also read : archeology श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में वैज्ञानिक परीक्षण कराने का अनुुरोध

lethal प्रार्थी द्वारा मना करने पर उसके दोनों हाथ को पुरूषोत्तम यादव और लल्ला दास पकड़ लिये और अनिल दास महंत द्वारा आज तुझे जान से मार दूंगा कहते हुए अपने पास रखे चाकू सीना, गर्दन तथा कमर में जानलेवा हमला करने लगे। प्रार्थी द्वारा चिल्लाने पर आरोपगीण वहां से फरार हो गये।

lethal प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना चांपा अपराध क्रमांक 289/2022 धारा 307,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल चांपा पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपीगण अनिल दास महंत, पुरूषोत्तम यादव, लल्ला दास महंत निवासी डोंगाघाट चांपा को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया गया।

also read : https://jandhara24.com/web-stories/disney-for-jack-sparrow-role-2535/

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त कर आरोपीगणों को न्यायालय में पेश किया गया जहाॅ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप. निरी. बद्री प्रसाद तिवारी, सउनि दिलीप सिंह, प्र.आर राकेश तिवारी, अजय चतुर्वेदी, आर. रोहित कहरा, माखन साहू, धर्मेन्द्र तिवारी एवं उमेश वैष्णव का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU