Anger आतंकवाद का किया पुतला दहन

बेरला ब्लाक के ग्राम भिम्भौरी में कितान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
Anger बेमेतरा। उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में बेरला ब्लाक के ग्राम भिम्भौरी में किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में हिंदू संगठनों ने आतंकवाद का पुतला दहन किया ।
Anger इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद और कट्टरता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । घटना का विरोध करने शनिवार को गांव के चौक में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया ।
इस दौरान किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि इस घटना से देश के लोग आतंकित हैं ।
एक निर्दोष व्यक्ति की बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी गई । उन्होंने इस मामले की गहराई से जांच के साथ आरोपियों के लिए जल्द फांसी की मांग की है ।
also read : lethal पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपी चढ़े चांपा पुलिस के हत्थे
Anger उन्होंने कहा कि यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाना चाहिए ताकि आरोपियों को जल्द फांसी की सजा मिल सके । हिंदू समाज के लोग तुष्टीकरण की राजनीति की भेंट चढ़ रहे हैं ।
Anger किसान नेता ने आम जनों से शांति की अपील की है । उन्होंने कहा कि सौहार्द्र बिगाड़ने वाले किसी भी पोस्ट को सोशल मीडिया में वायरल करने से बचें । क्योंकि असामाजिक तत्व इसका फायदा उठाकर सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश करते हैं ।
Anger इस दौरान मनोज सिन्हा, बलराम राय, नरेश,राय, टोपेंद्र सोनवानी, डागेंद्र साहू, आशीष साहू,आकाश साहू,श्याम वर्मा, राकेश परगनिहा, राजन साहू, दिलीप टंडन चेटुवा उपसरपंच किशन साहू, जित्तू धीवर, जितेंद्र निशाद, दीपक निशाद, वेद वर्मा,रंजू सिन्हा, देवानंद साहू, दुर्जन यादव, विक्की यादव, मुन्ना यादव, पवन यादव, बलराम सिन्हा, छोटे लाल सारथी, रिंकू वर्मा, दिनेश धीवर, अरुण पेंटर, हेमंत साहू, नरोत्तम साहू, दिनेश साहू, तिरदेव विश्वकर्मा, नरोत्तम साहू, राजू वर्मा, हरिनारायण,अन्ना धीवर,दुर्गा साहू, रूपेंद्र धीवर,मोहित साहू, रवि साहू,रवि पाटिल, विष्णु धीवर, धन्नजय धीवर, रूपेंद्र सेन आदि उपस्थित थे ।