CBI एक लाख रुपए का रिश्वत लेते सीबीआई ने अभियंता को दबोचा

CBI

CBI एक लाख रुपए रिश्वत लेते सीपीडब्ल्यूडी अभियंता को सीबीआई ने पकड़ा

 

CBI देहरादून !   केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को उत्तराखंड के देहरादून में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के एक सहायक अभियंता को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अभियंता के सरकारी आवास की तलाशी में भी बड़ी नकदी बरामद हुई है।


CBI सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता को सीमा द्वार, देहरादून में एक आवासीय कॉलोनी के निर्माण कार्य को निर्बाध रूप से जारी रखने की अनुमति देने के लिए उक्त सहायक अभियंता ने 5.50 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने सीबीआई से की। प्रथमदृष्टया मामला सही पाए जाने पर आज शाम एक लाख रुपए अग्रिम लेते हुए ट्रैप टीम ने सहायक अभियंता को गिरफ्तार कर लिया।

Union Public Service Commission प्रशासनिक सेवाओं के परीक्षा परिणाम घोषित, आदित्य श्रीवास्तव पहले स्थान पर


सीबीआई ने आरोपी के आवासीय परिसर से 20,49,500/- (लगभग) नगद बरामद किया है। साथ ही, कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज़ भी बरामद किये है। आरोपी को कल न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU