कोरबा। शहर के सराफा कारोबारी के घर में घुसकर अज्ञात नकाबपोशों ने धारदार हथियार से हमला कर व्यवसायी की हत्या कर दी और उसकी कार लेकर फरार हो गए। घटना रविवार की रात 9.30 से 10 बजे के बीच टीपी नगर क्षेत्र में घटित हुई है। घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत टीपी नगर स्थित होटल ब्लू डायमंड के सामने निवासरत गोपाल राय सोनी एसएस प्लाजा में अमृता ज्वेलर्स नामक दुकान का संचालन करते हैं।
रविवार की रात लगभग 9:30 से 10 बजे के बीच दो सशस्त्र नकाबपोश गोपाल राय सोनी के ब्लू डायमंड होटल के सामने स्थित घर पर पहुंचे। नकाबपोशों ने गोपाल राय सोनी पर फरसा से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस दौरान घर पर गोपाल राय सोनी और उनकी पत्नी ही थी।
https://aajkijandhara.com/naxalite-organization-3-naxalites-active-in-naxalite-organization-surrendered/
हमलावर युवक गोपाल राय सोनी पर हमला करने के बाद उनकी कार क्रमांक जेएच 1 सीसी 4455 को लेकर फरार हो गए हैं। गोपाल राय सोनी के परिजन को जब इस घटना की सूचना मिली तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में गोपाल राय को उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत गोपाल राय सोनी को मृत घोषित कर दिया।
देर रात इस वारदात की सूचना मिलने पर रात लगभग 11:15 बजे पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक का सहित पुलिस के आल्हा अधिकारी दल बल सहित मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।