खौफ के साये में मासूम, पिता ने लगाई न्याय की गुहार
घटना के बाद से पीड़ित बच्चे गहरे सदमे में हैं। डरे-सहमे बच्चों के पिता ने राजपुर थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत में बताया गया है कि इस क्रूरता ने बच्चों को मानसिक रूप से बुरी तरह तोड़ दिया है। गांव में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और लोग आरोपियों को सलाखों के पीछे देखने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस की रडार पर आरोपी: सख्त कार्रवाई की तैयारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए राजपुर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि वायरल वीडियो की पड़ताल की जा रही है और दोषियों की पहचान लगभग हो चुकी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून को हाथ में लेने वाले और मासूमों के साथ ऐसी अमानवीयता करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।