तिरुवनंतपुरम, 22 जुलाई: ब्रिटिश रॉयल नेवी का एफ-35बी फाइटर जेट मंगलवार को भारत से रवाना हो गया। पांच हफ्ते पहले हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी के कारण इसने केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की थी। मरम्मत पूरी होने के बाद यह लड़ाकू विमान सक्रिय सेवा में लौटने के लिए ब्रिटेन के लिए उड़ान भर गया।

क्या हुआ था?
14 जून को ब्रिटेन से ऑस्ट्रेलिया जा रहे इस एफ-35बी फाइटर जेट को हाइड्रोलिक फेल्योर का सामना करना पड़ा था। पायलट को ईंधन कम होने और खराब मौसम की स्थिति के कारण तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। भारतीय वायुसेना ने इस प्रक्रिया में सहायता प्रदान की थी।
ब्रिटेन ने भारत को धन्यवाद दिया
ब्रिटिश उच्चायोग ने भारतीय अधिकारियों और हवाई अड्डा प्रशासन के सहयोग के लिए आभार जताया। एक प्रवक्ता ने कहा, “6 जुलाई से तैनात ब्रिटिश इंजीनियरिंग टीम ने मरम्मत और सुरक्षा जांच पूरी कर ली है। हम भारत के साथ रक्षा साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
क्या खास है F-35B फाइटर जेट में?
- यह दुनिया के सबसे उन्नत लड़ाकू विमानों में से एक है, जिसकी कीमत 11 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 900 करोड़ रुपये) से अधिक है।
- यह 2,000 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है।
- वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (VTOL) में सक्षम, यानी यह हेलीकॉप्टर की तरह सीधा उड़ान भर सकता है।
- इलेक्ट्रॉनिक युद्ध, खुफिया, वायु-से-जमीन और वायु-से-वायु मिशन में समान रूप से प्रभावी।
भारत-ब्रिटेन रक्षा सहयोग
यह घटना भारत और ब्रिटेन के बीच रक्षा सहयोग को रेखांकित करती है। भविष्य में दोनों देशों के बीच और अधिक सैन्य तकनीकी साझेदारी की संभावनाएं बनी हुई हैं।
#F35B #UKIndiaDefence #IndianAirForce #TrivandrumAirport #MilitaryAviation