bothered by dirt: स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाता पुराना कलेक्टर परिसर

:अरविंद मिश्रा:

बलौदाबाजार: जिले में स्वच्छता को लेकर लगातार जागरूकता अभियान के साथ ही साफ सफाई का अभियान चलाया जाता है पर कलेक्टर परिसर में ही गंदगी का यह आलम है कि लोग बदबू और गंदगी से परेशान है।

कलेक्टर परिसर से ही लगा पुराना कलेक्टर परिसर है जहाँ पर प्रधानमंत्री सड़क, मुख्यमंत्री सड़क, उपभोक्ता फोरम, नापतौल विभाग, औधोगिक सुरक्षा विभाग, बाल कल्याण, बाल संरक्षण के साथ फैमिली कोर्ट भी इस परिसर में है पर यहाँ का शौचालय, वाशरूम में इतनी गंदगी है कि लोग वहाँ जाना पसंद नहीं कर रहे हैं.

वही वहाँ से गुजरने वाले लोग नाक में रूमाल रखकर निकलने मजबूर है। पर यहाँ के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे जबकि उपयोग सभी विभाग व यहाँ आने वाले हितग्राही करते हैं। वाटर फिल्टर टुटा हुआ है लोगों के पीने के लिए साफ पानी नहीं है वाशरूम में पानी नहीं है। लोगों का कहना है कि जब कलेक्टर परिसर में यह हाल है तो बाकी जगह आप समझ सकते हैं.