Bore Basi Day
छत्तीसगढ़ कांग्रेस मजदूर दिवस के अवसर पर बोरे बासी तिहार मना रही है. प्रदेश भर में कांग्रेसी नेताओं ने बोरे बासी खाकर श्रमिक दिवस की बधाई दी.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत प्रदेश भर के कांग्रेस नेताओं ने बोरे बासी दिवस मनाया और बोरे बासी खाया.
भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए लिखा- ‘ हमर बोरे बासी हमर अभिमान जय जोहार- बोरे बासी तिहार.
वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने लिखा- श्रम का सम्मान ही समाज की असली पहचान है!” बोरे-बासी न सिर्फ हमारे छत्तीसगढ़ की परंपरा है, बल्कि मेहनतकश श्रमिक साथियों के सम्मान की भावना भी है. आज बोरे-बासी ग्रहण कर श्रमिकों के श्रम, संस्कृति और संघर्ष को नमन किया गया’.
Related News
बता दें कांग्रेस शासन काल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मजदूर दिवस पर प्रदेश के श्रम का सम्मान करने के लिए छत्तीसगढ़ के पारंपरिक भोजन बोरे बासी को मान दिलाने के लिए हर साल 1 मई को बोरे बासी तिहार मनाने की घोषणा की थी. जब तक कांग्रेस सत्ता में थी हर साल बोरे बासी दिवस मनाया जाता था. पर साय सरकार ने सत्ता संभालते ही बोरे बासी दिवस मनाना बंद कर दिया.