मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता, जिन्होंने 2018 में नाना पाटेकर के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों से भारत में #MeToo आंदोलन की शुरुआत की थी, एक बार फिर चौंकाने वाले खुलासे के साथ सामने आई हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक भावुक वीडियो में वह फूट-फूट कर रोती हुई नजर आईं और दावा किया कि उन्हें उनके ही घर में सालों से परेशान किया जा रहा है।

“4-5 साल से सह रही हूं उत्पीड़न”
वीडियो में तनुश्री ने बताया, “मुझे अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है। मैंने पुलिस को बुलाया, लेकिन उन्होंने शिकायत दर्ज कराने के लिए स्टेशन आने को कहा। मेरी सेहत खराब है… यह उत्पीड़न 2018 से चल रहा है।” उन्होंने आगे कहा कि उनके घर में नौकरानियों को जानबूझकर भेजा जाता है, जो उनका सामान चुरा ले जाती हैं, जिसकी वजह से वह अब घर में किसी को रखने से डरती हैं।
“कोई मेरी मदद करे!” – तनुश्री का सोशल मीडिया संदेश
अपने पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मैं इस उत्पीड़न से तंग आ चुकी हूँ! #MeToo… प्लीज कोई मेरी मदद करे।” इस वीडियो के वायरल होते ही फैंस और सेलेब्रिटीज ने उनके समर्थन में आवाज उठाई है।
क्या है पूरा मामला?
तनुश्री ने दावा किया कि उन्हें लगातार मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है, जिससे उनकी सेहत बिगड़ गई है। उन्होंने कहा, “मैं कुछ काम नहीं कर पा रही, मेरा घर गंदा पड़ा है… मैं अपने ही घर में असहज महसूस कर रही हूँ।”
पुलिस ने क्या कहा?
मुंबई पुलिस ने बताया कि तनुश्री ने फोन पर शिकायत की थी, लेकिन अभी तक कोई औपचारिक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही पुलिस स्टेशन आकर बयान देंगी।
तनुश्री दत्ता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग उनकी सुरक्षा व न्याय की मांग कर रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।