:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली:- सरायपाली विधानसभा के बीएलओ श्रीमती यमुना सिधार द्वारा बेहतरीन कार्य करते हुवे 100% फार्मों का डिज़ाइलेशन कर प्रथम बीएलओ होने का गौरव प्राप्त किया है। अधिकांश बीएलओ द्वारा अपने अपने बूथों में गणना पत्रकों का वितरण , एकत्रीकरण डिजिटाइजेशन कार्य तीव्रता के साथ पूर्ण किया जा रहा है । इस कार्य में ग्राम जटाकन्हार बूथ की भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार संपूर्ण छत्तीसगढ में विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 SIR की प्रक्रिया चल रही है ।

सरायपाली विधानसभा में भी एसडीएम सरायपाली सुश्री अनुपमा आनंद (IAS) के मार्गदर्शन में भी अंतर्गत एसआईआर की प्रक्रिया सुचारु रूप से चलाई जा रही है । अभी सभी बीएलओ द्वारा गणना पत्रक वितरण कर घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना पत्रक भरवाकर बीएलओ एप में आनलाईन किया जा रहा है। उक्त कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये मतदान केंद्र जटाकन्हार, केंद्र क्रमांक 207 के बूथ लेवल अधिकारी श्रीमती यमुना सिदार ने संपूर्ण जिले में 100 प्रतिशत फॉर्म डिजिटाइजेशन पूर्ण करने वाले प्रथम बीएलओ होने का गौरव प्राप्त किया । उनके इस उल्लेखनीय प्रदर्शन के कारण कलेक्टर विनय कुमार लंगेह द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शाल-श्रीफल से सम्मानित किया गया।

इसी तरह से नगरीय क्षेत्र में सर्वाधिक फॉर्म डिजिटलाइजेशन की सराहनीय उपलब्धि हासिल करने के लिए मतदान केंद्र बस्ती सरायपाली,केंद्र क्रमांक 136 के बीएलओ श्रीमती रेणुका साहू को भी कलेक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार संपूर्ण विधानसभा में सर्वाधिक फॉर्म डिजिटलाइजेशन करने की उपलब्धि प्राप्त करने हेतु मतदान केंद्र छिंदपाली ,मतदान केंद्र क्रमांक 178 की बीएलओ श्रीमती उषा भाई को भी कलेक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया एवं बीएलओ सुपरवाइजर विकास सिंह चंद्रा को भी अपने बीएलओ से उत्कृष्ट कार्य करवाने के लिए सम्मानित किया गया।

उक्त समारोह में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुश्री अनुपमा आनंद ,तथा तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीधर पंडा , नायब तहसीलदार हरि प्रसाद भोय भी उपस्थित थे ।

कलेक्टर महोदय ने उत्कृष्ट कार्य करने हेतु तहसील सरायपाली के संपूर्ण टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। तथा भविष्य मे और अच्छा कार्य करते हुये एसआईआर की संपूर्ण प्रकिया को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु प्रेरित किया ।