BJP MLA’s son: बीजेपी विधायक के बेटे ने आदिवासी युवक को पीटा

बीजेपी विधायक के बेटे ने आदिवासी युवक को पीटा

बेमेतरा में ईश्वर-साहू के बेटे के खिलाफ शिकायत, पीडि़त बोला-10 लोगों ने पीटा, भडक़ उठा समाज

बेमेतरा। जिले में साजा से बीजेपी विधायक ईश्वर साहू के बेटे ने अपने साथियों के साथ आदिवासी लडक़े को जमकर पीटा है। बताया जा रहा है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मारपीट की गई है। आदिवासी समाज ने आंदोलन की चेतावनी दी है। मामला साजा थाना क्षेत्र के चेचानमेटा का है।
मिली जानकारी के मुताबिक 13 अक्टूबर को चेचानमेटा गांव में दशहरा पर्व के दौरान रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें बिरनपुर निवासी आदिवासी लडक़ा मनीष मंडावी भी गया था। इस दौरान बीजेपी विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू ने बदसलूकी की।

हाथ के कड़ा से मारा, सिर पर गंभीर चोट
पीडि़त मनीष मंडावी ने बताया कि उसका दोस्त राहुल और विधायक पुत्र कृष्णा साहू के बीच विवाद हो रहा था। जब वह बीच बचाव किया तो कृष्णा साहू ने जातिगत गाली-गलौज की। हाथ के कड़े से मारा। मारपीट में करीब 10 लोग थे। उसके दोस्त को भी पीटा है। सिर और शरीर के अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आई है।

समझौते के लिए दबाव बनाने का आरोप
वहीं इस पर साजा आदिवासी समाज ने एसडीएम के नाम कलेक्टर को एक पत्र लिखा है कि विधायक ईश्वर साहू के बेटे के खिलाफ साजा थाने में एफआईआर दर्ज कराने गए थे, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। समझौते के लिए दबाव बनाया। समाज ने इसे लेकर नाराजगी जताई है।

Related News

दबाव में पुलिस एफआईआर तक दर्ज नहीं कर रही- भूपेश बघेल
मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सरकार पर हमला बोला है। भूपेश एक्स पर लिखा कि यह बेहद आपत्तिजनक है! साजा विधायक ईश्वर साहू के बेटे ने आदिवासी समाज के युवक के साथ मारपीट की, ऐसा आरोप है। लेकिन विधायक के दबाव में पुलिस एफआईआर तक दर्ज नहीं कर रही है।
बघेल ने लिखा कि क्या आदिवासी मुख्यमंत्री अपने समाज तक को न्याय दिलाने में सक्षम नहीं है?। क्या एक ‘अराजक’ गृहमंत्री अब मुख्यमंत्री से बड़ा हो गया है?

प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगा समाज
वहीं मामले में आदिवासी समाज के नेता ने कहा कि आदिवासी युवक से मारपीट मामवे में विधायक ईश्वर साहू के दबाव में रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उन्होंने कहा कि कार्रवाई नहीं की जाएगी, तो प्रदेश स्तर पर समाज आंदोलन करेगा।

जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
वहीं मामले में साजा थाना प्रभारी ने कहा कि पीडि़त युवक ने कृष्णा साहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Related News