रायपुर। छत्तीसगढ़ में 4 नवंबर से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत घर-घर गणना की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस बीच कांग्रेस के “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल में देश में 10 बार SIR हो चुका है, यह निर्वाचन आयोग की नियमित प्रक्रिया है। कांग्रेस के आरोपों में कोई दम नहीं है, वह केवल भ्रम फैलाने का काम कर रही है।

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा नक्सल सरेंडर को लेकर उठाए सवालों पर चंद्राकर ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार और नक्सलियों के बीच किसी भी तरह की गोपनीय वार्ता नहीं हुई है। उन्होंने कांग्रेस पर झीरम कांड के आरोपियों को न पकड़ने और नक्सलियों से संबंध रखने का आरोप लगाया।
जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में देरी को लेकर भी चंद्राकर ने तंज कसा — “कांग्रेस हाईकमान बिहार में मछली पकड़ रहा है, जब फुर्सत मिलेगी तभी जिला अध्यक्ष चुनेगा।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सब कुछ एक ही परिवार के इशारे पर चलता है।