Bilaspur latest news : तारिक अनवर ने भाजपा पर साधा जमकर निशाना : सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट उद्घाटन करने के लिए बेताब है प्रधानमंत्री, देखिये VIdeo

Bilaspur latest news तारिक अनवर ने भाजपा पर साधा जमकर निशाना

Bilaspur latest news बिलासपुर !  अपने दो दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और AICC के महासचिव तारिक अनवर ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। बिलासपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे तारिक अनवर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्र के मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहां की, प्रधानमंत्री मोदी सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट उद्घाटन करने के लिए बेताब है। वे देश के साथ अन्याय कर रहे हैं।यह दायित्व और जिम्मेदारी राष्ट्रपति की होनी चाहिए।

देश का प्रथम नागरिक राष्ट्रपति होता है। राष्ट्रपति लोकसभा एवं राज्यसभा दोनों के संरक्षक होते है। लेकिन उनसे उद्घाटन नहीं करवा कर प्रधानमंत्री खुद इसका उद्घाटन कर रहे हैं, सिर्फ इसलिए ताकि उनके नाम की तख्ती नए संसद भवन में लग सके और कोई उद्देश्य नहीं है। प्रधानमंत्री को उद्घाटन करने का बहुत शौक है यह शौक इसलिए भी है आने वाले दिनों में लोग उन्हें याद रखें।

एक तरफ तो वो दलित उत्थान की बात करते हैं, जब उन्होंने एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया था तो सभी पार्टियों ने इस कदम को सराहा था लेकिन जब आप पद देते हैं तो उसको सम्मान भी भी दीजिए और उनकी मर्यादा भी रखिए लेकिन प्रधानमंत्री जी ऐसा नहीं करते हैं, ना ही उन्होंने शिलान्यास में राष्ट्रपति के बुलाया और ना ही उद्घाटन में यह बहुत ही निचले स्तर की राजनीति है।

आगे उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई भ्रष्टाचार गरीबी को लेकर कहां की पिछले 9 साल से जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है। किसी भी समस्या का समाधान इन 9 सालों में नहीं मिला है। देश में जहां भी ईडी का छापा पड़ रहा है यह राजनीति से प्रेरित होकर किया जा रहा है। विपक्ष की आवाज को दबाने कमजोर करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, और जहां जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं है वहां सरकार बनाने में भी ED और CBI इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।

Raipur latest news : मैंने एक यथार्थ को कंधा दिया इस देश में ..लीलाधर मंडलोई

आगे उन्होंने प्रदेश सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए कहां की छत्तीसगढ़ के लोग यहां की सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं। खास तौर पर कर्नाटक में जिस तरह से लोगों ने फैसला सुनाया है ये पूरे देश के लिए एक संदेश है। देश में जिस तरह से नफरत और घृणा की राजनीति चल रही थी उसको समाप्त करने में पहला कदम है वह मील का पत्थर साबित होगा।
इस दौरान उनके साथ नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया पीसीसी महामंत्री अमरजीत चावला, विधायक शैलेश पांडे, महापौर रामशरण यादव समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।

बाइट: तारिक अनवर( पूर्व केंद्रीय मंत्री, AICC महासचिव)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU