Bijapur News : पेकोर पंडुम से बच्चो में आयेगा सकारात्मक बदलाव

Bijapur News : पेकोर पंडुम से बच्चो में आयेगा सकारात्मक बदलाव

Bijapur News : पेकोर पंडुम से बच्चो में आयेगा सकारात्मक बदलाव – कलेक्टर पुनः संचालित स्कूलों के 900 से ज्यादा बच्चों ने उठाया समर केम्प का लाभ ।

https://jandhara24.com/news/162618/odisha-train-accident/

Bijapur News : बीजापुर- पुनः संचालित स्कूलों के 150 गांव से आये 900 से अधिक बच्चों का पेकोर पंडुम फेज 2 समर केम्प बीते दिन ज्ञान गुड़ी एजुकेशन सिटी में सम्पन्न हुआ ।

एक सप्ताह के समर केम्प में दुर्गम और अतिसंवेदनशील इलाको के बच्चों ने कला शिल्प,खेल, नृत्य और बुनियादी शिक्षा को जाना । समापन अवसर पर बच्चों ने सीखे हुए गतिविधियों का मंच पर प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी और अपने अनुभव का बयान किया । इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बच्चो का उत्साह वर्धन करते हुए

पेकोर पंडुम फेज 2 को बदलाव का माध्यम बताया । कलेक्टर ने कहा कि इस कार्यक्रम से उन्हें व्यक्तिगत रूप से खुशी हो रही है जिसमे इतने सारे बच्चो ने पहली बार बीजापुर तक सफर किया और इतने बड़े आयोजन के हिस्सा बने । इस आयोजन से निश्चित रूप से बच्चो के सोच और समझ का विकास होगा तथा उनकी छुपी प्रतिभाओं को निखारने का रास्ता

बनेगा । यही बच्चे कल शांति और विकास के लिए अपने गांव में नई पहल शुरू कर सकेंगे । जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम , जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम और जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे ने मंच से बच्चों की हौसला आफजाई की और आयोजन के लिए जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग की सराहना की । समापन कार्यक्रम में

Ambikapur 09 June 2023 : कन्या क्रीड़ा परिसर में रिक्त पदों की भर्ती हेतु निःशुल्क आवेदन वितरण 16 जून से होंगे शुरू, जमा करने की अंतिम तिथि 26 जून

बच्चों ने देशभक्ति गीत सुनो गौर से दुनिया वालो, लुंगी डांस, जय हो, भूमरो भूमरो जैसे फ़िल्मी तथा हल्बी और गोंडी लोक गीतों पर आकर्षक डांस कर खूब वाहवाही लूटी । बच्चो ने हिंदी और गोंडी में गीत गाने के साथ हाकिम का चिमटा नाटक की मंचीय प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलीराम बघेल ने अतिथियों का स्वागत

किया और अंत मे सफल कार्यक्रम के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन और संयोजन एपीसी मोहम्मद ज़ाकिर खान द्वारा किया गया । माओवादी इलाकों के सैकड़ों गांव के बच्चे हुए शामिल पेकोर पंडुम फेज 2 में शामिल सभी बच्चे 18 साल बाद खोले गए स्कूलों से शामिल किए गए। ये सभी इलाक़े माओवाद प्रभावित और

अतिसंवेदनशील माने जाते हैं । कोशलनार, पामेड़, पेदाकोरमा, मनकेली, गोरना, पदमुर, मुंजाल कांकेर, कोतापल्ली, पेदाजोजेर, बाकेली, हुर्रेपाल, एडकापल्ली सेंड्रा, केरपे, बेचापाल, ताकिलोड, यमपुर,जैसे दूरस्थ और दुर्गम इलाको के बच्चे शिविर में आये और पहली बार विकास की संरचना और बुनियादी सुविधाओं का अनुभव कर समर केम्प की गतिविधियों की सीखी विधाओं की यादें लेकर अपने गांव वापस लौट गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU