Golden Chance To Become A Scientist : बिना परीक्षा साइंटिस्ट बनने का गोल्डन चांस, देखे डिटेल

Golden Chance To Become A Scientist : बिना परीक्षा साइंटिस्ट बनने का गोल्डन चांस, देखे डिटेल

Golden Chance To Become A Scientist : बिना परीक्षा साइंटिस्ट बनने का गोल्डन चांस, देखे डिटेल

Golden Chance To Become A Scientist : पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में साइंटिस्ट बनने का सुनहर मौका है. इसके लिए MOES ने साइंटिस्ट सी, डी, ई, एफ एंड जी समेत कई लेवल पर साइंटिस्टों के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

Golden Chance To Become A Scientist : बिना परीक्षा साइंटिस्ट बनने का गोल्डन चांस, देखे डिटेल
Golden Chance To Become A Scientist : बिना परीक्षा साइंटिस्ट बनने का गोल्डन चांस, देखे डिटेल

https://jandhara24.com/news/162618/odisha-train-accident/

Golden Chance To Become A Scientist : इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, लद्दाख, लाहौल एवं स्पीति जिले और हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के सब डिवीजन पांगी, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह या लक्षद्वीप क्षेत्रों के लिए ऑफिशियल पोर्टल moes.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 17 पदों को भरा जाएगा.

आवेदन:-
असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, लद्दाख, लाहौल और स्पीति जिले और हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के पांगी सब डिवीजन के क्षेत्रों के लिए रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित विज्ञापन के 42 दिनों के अंदर एवं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह या लक्षद्वीप के लिए 60 दिनों के अंदर आवेदन करना होगा.

Ambikapur 09 June 2023 : कन्या क्रीड़ा परिसर में रिक्त पदों की भर्ती हेतु निःशुल्क आवेदन वितरण 16 जून से होंगे शुरू, जमा करने की अंतिम तिथि 26 जून

ये पद भरे जाएंगे:-
साइंटिस्ट ‘जी’ -01
साइंटिस्ट ‘एफ’ – 01
साइंटिस्ट ‘ई’ -01
साइंटिस्ट ‘डी’ -04
साइंटिस्ट ‘सी’ – 10

शैक्षिक योग्यता:-
साइंटिस्ट ‘जी’ – कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजिक्स / मैथमेटिक्स / जियोफिजिक्स / एटमॉस्फेरिक साइंसेज / ओशनोग्राफी / सीस्मोलॉजी / जियोलॉजी / जियोसाइंसेज में मास्टर डिग्री या समकक्ष, या ओशन इंजीनियरिंग, अर्थ साइंस में इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.

Golden Chance To Become A Scientist : बिना परीक्षा साइंटिस्ट बनने का गोल्डन चांस, देखे डिटेल
Golden Chance To Become A Scientist : बिना परीक्षा साइंटिस्ट बनने का गोल्डन चांस, देखे डिटेल

साइंटिस्ट ‘एफ’- फिजिक्स / मैथमेटिक्स / जियोफिजिक्स / एटमॉस्फेरिक साइंसेज / ओशनोग्राफी / सीस्मोलॉजी / जियोलॉजी / जियोसाइंसेज में मास्टर डिग्री या समकक्ष, या ओशन इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी, अर्थ साइंस में इंजीनियरिंग में 60 प्रतिशत अंकों (प्रथम श्रेणी) के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए.

साइंटिस्ट ‘ई’ – जूलॉजी/मरीन बायोलॉजी/मरीन साइंस/माइक्रोबायोलॉजी में मास्टर्स डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों (प्रथम श्रेणी) के साथ समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
साइंटिस्ट ‘डी’ – जूलॉजी/मरीन बायोलॉजी/मरीन साइंस/माइक्रोबायोलॉजी में मास्टर्स डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों (प्रथम श्रेणी) के साथ समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU