Bijapur latest news : नक्सलियों ने ‘जन-अदालत’ लगाकर दो ग्रामीणों को दी मौत की सजा

Bijapur latest news :

Bijapur latest news :  नक्सलियों ने ‘जन-अदालत’ में की दो ग्रामीणों की हत्या

Bijapur latest news :  बीजापुर !  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बकायदा ‘जन-अदालत’ लगाकर दो ग्रामीणों की हत्या कर दी जबकि इसी आरोप से घिरे एक छात्र को मुक्त कर दिया गया।


नक्सलियों ने इसकी खबर पुलिस को न देने के लिए मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों को धमकी भी दी है। दोनों मृतकों के शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। नक्सलियों ने इनकी हत्या की तस्वीर गुरुवार को जारी की है।


बताया जाता है कि नक्सलियों ने भैरमगढ़ क्षेत्र के जप्पेमरका इलाके में दो दिन पहले एक छात्र समेत तीन ग्रामीणों के लिए ‘जन-अदालत’ लगाई थी जिसमें दो लोगों को पुलिस मुखबिरी के शक में मौत के घाट उतार दिया। वहीं तीसरे (छात्र) को रिहा कर दिया गया। नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने दोनों ग्रामीणों के हत्या की जिम्मेदारी ली है।

Related News

नक्सलियों ने बीजापुर जिले के जप्पेमरका गांव के ग्रामीण माड़वी सूजा और पोडियाम कोसा पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर फांसी की सजा सुनाते हुए उनकी हत्या कर दी।

वहीं ‘जन-अदालत’ से मिरतूर छात्रावास में अध्यनरत छात्र पोडियम हिड़मा को रिहा कर दिया गया है। जप्पेमरका के गांव के जंगल में नक्सलियों ने जनअदालत लगाई थी। ग्रामीणों की मौजूदगी में जनअदालत के कटघरे में इन्हें खड़ा किया गया। नक्सलियों ने इन तीनों पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया।

 

Breaking News : भाजपा शासित राज्यों की कानून व्यवस्था अस्तित्वहीन : राहुल


Bijapur latest news :  जिसके बाद ग्रामीणों की मौजूदगी में नक्सलियों ने माड़वी सूजा और पोडियाम कोसा को फांसी की सजा सुना दी गयी। इन्हें सभी ग्रामीणों के सामने ही पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर लटका दिया गया जिससे दोनों की मौत हो गई।

Related News