Bijapur latest news : गृह मंत्री शाह की बैठक से पूर्व नक्सलियों ने जन अदालत लगा कर की जमींदार की हत्या

Bijapur latest news :

Bijapur latest news : गृह मंत्री शाह की बैठक से पूर्व नक्सलियों ने जन अदालत लगा कर की जमींदार की हत्या

Bijapur latest news : बीजापुर !  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतर राज्यीय समन्वय समिति की छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को हुई बैठक की पूर्व संध्या पर नक्सलियों ने बीजापुर जिले में पुलिस मुखबीर होने के आरोप में ‘जन अदालत’ लगा कर एक जमींदार की हत्या कर दी।


नक्सलियों ने जमींदार पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम ‘जन अदालत’ में खड़ाकर मौत की सजा दी है। नक्सलियों ने हत्या के बाद शव को गांव के पास फेंक दिया। मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है।


जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम लांचा पुनेम है, जो पुसनार गांव का रहने वाला था। दो दिन पहले नक्सलियों ने इसे गांव से उठा लिया था। बीजापुर जिले के जंगल में जन अदालत लगाई थी। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि शव के पास एक पर्चा भी मिला है।

Delhi Premier League : तेज गेंदबाज प्रिंस यादव ने पहली बार हैट्रिक लेकर रचा इतिहास


Bijapur latest news : गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सलियों ने पुनेम हत्या की जिम्मेदारी ली है। पर्चा में लिखा है कि चार बार जन अदालत लगाए थे। हर बार जमींदार लांचा पुनेम को समझाया गया था। पर बार-बार समझाने के बाद भी पुनेम नहीं माना।

Related News