Bihar Election: बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट… मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट

अलीनगर से मैथिली ठाकुर, बक्सर से IPS आनंद मिश्रा

बीजेपी ने इस बार नए चेहरों पर दांव लगाया है। लोकगायिका मैथिली ठाकुर को दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, चर्चित IPS अधिकारी आनंद मिश्रा को बक्सर से टिकट दिया गया है।

मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार को मौका

मुजफ्फरपुर सीट से इस बार रंजन कुमार को टिकट दिया गया है। पहले यहां से सुरेश शर्मा पार्टी के उम्मीदवार रहते थे और उन्होंने भी इस बार टिकट की दावेदारी की थी, लेकिन बीजेपी ने नई पीढ़ी के उम्मीदवार रंजन कुमार को मौका दिया है।

मिथिला की आवाज़ बनेगी राजनीति की नई पहचान

मैथिली ठाकुर, जो मिथिला की लोकगायिका के रूप में देशभर में लोकप्रिय हैं, हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई थीं। अब उन्हें पार्टी ने अलीनगर से मैदान में उतारा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मैथिली ठाकुर की लोकप्रियता मिथिला क्षेत्र में बीजेपी को मजबूती दे सकती है।

दूसरी लिस्ट में शामिल अन्य प्रमुख नाम

  • हायाघाट से रामचंद्र प्रसाद
  • बक्सर से आनंद मिश्रा (IPS)
  • मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार
  • अलीनगर से मैथिली ठाकुर
    (अन्य नाम पार्टी ने क्षेत्रवार घोषित किए हैं)

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *