Big News In Panipat : सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, 4 बच्चों सहित 6 लोग जिंदा जले
Big News In Panipat : प्रेशर सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, 4 बच्चों समेत 6 लोग जिंदा जले यह हादसा बिचपड़ी पानीपत गांव में सुबह 7 बजे हुआ. मृतकों में पति-पत्नी, उनकी दो बेटियां और दो बेटे शामिल हैं।

Big News In Panipat : दर्दनाक हादसा हरियाणा के पानीपत में हुआ। इधर, युद्ध के दौरान हुए विस्फोट से पत्नी और बच्चों समेत 6 लोग जिंदा जल गए। यह हादसा बिचपड़ी पानीपत गांव में सुबह 7 बजे हुआ. मृतकों में पति-पत्नी, उनकी दो बेटियां और दो बेटे शामिल हैं।
दरअसल, हरियाणा के पानीपत गांव में सुबह सात बजे सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे एक घर में आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि परिवार के लोगों को बचने का कोई मौका नहीं मिला। इस हादसे में पूरा परिवार झुलस गया और 4 बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई.

मृतकों में पति-पत्नी, उनकी दो बेटियां और दो बेटे शामिल हैं। मृतकों की पहचान अब्दुल करीम (50), उनकी पत्नी अफरोजा (46), बड़ी बेटी इशरत खातून (17), रेशमा (16), अब्दुल शकूर (10) और अफान (7) के रूप में हुई है।
https://jandhara24.com/news/136798/ind-vs-nz-match-in-raipur/
परिवार पश्चिम बंगाल से था
हादसे का शिकार हुआ परिवार मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। इस हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंचा। राहत और बचाव कार्य जारी है।
Pingback: Makar Sankranti 2023 Date : मकर संक्रांति हो या लोहड़ी का त्योहार, तिल की बर्फी से करे मुंह मीठा - aajkijandhara