Big meeting of NDA
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से तैयारियों में जुट गए हैं। इसी कड़ी में रविवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए सहयोगियों की उच्चस्तरीय बैठक हुई. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। इस बैठक में बिहार एनडीए के सभी प्रमुख घटक दलों के नेताओं ने चुनावी रणनीति पर चर्चा की.
बैठक में जदयू से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह, संजय झा और विजय चौधरी, भाजपा से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय,अन्य एनडीए सहयोगी दलों में चिराग पासवान (लोजपा), जीतन राम मांझी (हम) और उपेंद्र कुशवाहा (आरएलएसपी) भी मौजूद रहे.
https://x.com/BJP4Bihar/status/1906328175459827892
चुनावी रणनीति पर मंथन
माना जा रहा है कि एनडीए की इस बैठक में सीटों के बंटवारे, प्रचार कार्यक्रम और योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा हुई.2025 के विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए एकजुट होकर मजबूत रणनीति बनाने की कोशिश कर रहा है.
राजनीतिक विश्लेषण
– भाजपा और जदयू के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
– राजद-कांग्रेस गठबंधन भी चुनावी तैयारियों में जुटा हुआ है, जिससे बिहार में सीधा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
इस बैठक के बाद एनडीए के नेताओं ने एकजुटता का संदेश दिया है, जबकि विपक्ष ने इसे चुनावी दिखावा बताया है. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में क्या नया मोड़ आता है.
अमित शाह ने गोपालगंज रैली में राजद और लालू प्रसाद पर साधा निशाना
बैठक से पहले, अमित शाह ने गोपालगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, “जो लोग गायों का चारा खाते हैं, वे बिहार के लोगों के कल्याण के बारे में कभी नहीं सोच सकते.”
“लालू प्रसाद ने सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाया. एक बेटे को मुख्यमंत्री बनाया, दूसरे को उपमुख्यमंत्री, पत्नी को सीएम बनाने की कोशिश की और बेटी को राज्यसभा भेजा”. “राजग सरकार बिहार के विकास के लिए काम कर रही है,जबकि राजद सिर्फ भ्रष्टाचार और परिवारवाद में लिप्त रही”.
– “अगले पांच साल में बिहार को बाढ़ मुक्त बनाया जाएगा।”.