Bhupesh Sarkar : भूपेश सरकार का युवाओं को लेकर थोड़ी भी गंभीरता नही : विकास दीवान

Bhupesh Sarkar :

Bhupesh Sarkar : भाजयूमो खण्डसरा मण्डल की बैठक में राज्य सरकार को घेरा

Bhupesh Sarkar : नवागढ़। कांग्रेस ने राज्य के बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का घोषणा किया था। लेकिन सरकार बनने और अब तक इसमें पहल नहीं हो सकी है।

also read : Bank कर्मचारियों की भारी कमी से जूझ रहा सेंट्रल बैंक चांपा, अव्यवस्था पर बैंक मुख्यालय को कोई परवाह नहीं

Bhupesh Sarkar : इसे वादा खिलाफी और बेरोजगारों से ठगी बताते हुए भाजपा युवा मोर्चा नवागढ़ विधानसभा स्तरीय प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय का घेराव करेगी, जिसके तैयारियों को लेकर बुधवार को भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने युवा मोर्चा खण्डसरा मण्डल के कार्यकर्ताओं की बैठक कर्मा माता धर्मशाला दाढ़ी में ली।

Bhupesh Sarkar : जिला महामंत्री दीवान ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवा लगातार बेरोजगारी के चलते कई प्रकार की तकलीफो का सामना करते दिखे है, छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार का युवाओं को लेकर थोड़ी भी गंभीरता नही यह सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के बजाय उन्हें गोबर बीनने के काम में लगवाना चाहती हैं।

Bhupesh Sarkar : जिससे प्रदेश के युवा मानसिक रूप से बहुत प्रताड़ित होते जा रहे है और नशे की लत के शिकार होते दिख रहे है। युवाओं की इन समस्याओं को देखते युवा मोर्चा द्वारा छत्तीसगढ़ में प्रदेश की नाकारी लबरा सरकार के खिलाफ रोजगार दो भूपेश सरकार के आंदोलन की शुरुआत की है। जिसमें जिले में एसडीएम कार्यालय का घेराव 02 अगस्त को नवागढ़ में एक वृहद आंदोलन किया जाना है।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

जिला उपाध्यक्ष फिरतुराम साहू ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेसनित मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्‍व वाली सरकार ने शिक्षित बेरोजगारों से छल किया है। एक तरफ यह 20 लाख रोजगार का ढिंढोरा पीटते हैं। दूसरी ओर यही विधानसभा सदन में चंद हजार रोजगार दिए जाने की बात स्‍वीकारते हैं।

इस दौरान एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे व जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य होरीलाल सिन्हा, दीपक तिवारी, पंचायत प्रकोष्ठ जिला संयोजक हरिकिशन कुर्रे, पूर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग, निमिराज सोनवानी, भगत कुम्भकार, राजाराम चंद्राकर, अश्वनी साहू, कपिल बंजारे, गजेंद्र साहू, मोनू गोस्वामी, काल्विन जोशी, कौशल सिन्हा, डेरहु साहू, तनु दीवान, रमाकांत आदि उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU