Bank कर्मचारियों की भारी कमी से जूझ रहा सेंट्रल बैंक चांपा, अव्यवस्था पर बैंक मुख्यालय को कोई परवाह नहीं

Bank

Bank बैंक कर्मचारी हो रहे शोषण के शिकार

Bank चांपा। हजारों लाखों खाताधारकों का विश्वास का प्रतीक सेंट्रल बैंक चांपा को कर्मचारियों की कमी अब खलने लगी है, इस समस्या का शिकार यहां कार्यरत कर्मचारी ही नहीं आम जनता को भी हर दिन हर पल भुगतना पड़ रहा है !

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Bank  इसका मुख्य वजह यह बताया जाता है कि सेंट्रल बैंक चांपा के इस स्थानीय शाखा में कई सालों से नए कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं होने के कारणों से बैंक में कर्मचारियों की भारी कमी से बैंक का काम काज लंबे समय से प्रभावित हो रहा है ! इस समस्या को लेकर अवगत कराए जाने के बाद भी बैंक मुख्यालय के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है !

Bank सही मायने में कहें तो चांपा नगर के हृदय स्थल और सदर बाजार का पहचान नगर में संचालित सेंट्रल बैंक से ही माना जाता है,यह सेंट्रल बैंक आज हजारों लाखों खाताधारकों का विश्वास का प्रतीक बना हुआ है !

लोग कहीं और अपना अकाउंट खोले या ना खोलें पर पूरे विश्वास के साथ चांपा सेंट्रल बैंक में अकाउंट खोलना शान की बात समझी जाती है,और आज यह बैंक यहां काम करने वाले कर्मचारियों की भारी कमी से जूझ रहा है !

Bank इस कमी का भुगतान यहां कार्यरत बाकी कर्मचारी तो कर ही रहे हैं,तो वहीं दूसरी ओर यहां के खाताधारकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यूं कहें कि यहां का रोजमर्रा के कामकाज में कर्मचारियों की कमी होने के कारणों से काम सही समय पर नहीं हो पा रहा है,कहने का अर्थ यह नहीं कि यहां कार्यरत कर्मचारी अपना काम को सही ढंग से अंजाम दे पाने में असमर्थ हैं,बल्कि एक कर्मचारी को एक से अधिक टेबल को संभालने की जिम्मेदारी होने के कारणों से जहां कर्मचारियों पर कार्य का भारी दबाव बन रहा है !

also read : Strike : हड़ताल में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे कर्मचारी अधिकारी

जिसके चलते कर्मचारी अपना जिम्मेदारी सही ढंग से निर्वहन कर पाने में असमर्थ हो रहे हैं, फिर भी अधिकारी एवं कर्मचारी सदभावना पूर्वक खाताधारकों का कार्य करने में लगे हुए हैं,यही नहीं इतने बड़े बैंक में कार्य को सफल बनाने के लिए एकमात्र चपरासी की नियुक्ति की गई है जो कि ऊंट के मुंह में जीरा के बराबर कही जा सकती है !

इस संदर्भ में चांपा सेंट्रल बैंक के तरफ से एक नहीं अनेकों बार बैंक मुख्यालय को संज्ञान लेने के लिए ज्ञापन दिया जा चुका है, इसके उपरांत भी मुख्यालय के अधिकारियों को चांपा सेंटर बैंक में नई नियुक्ति करने का कोई इरादा नहीं होने के कारणों से बैंक में प्रतिदिन होने वाला कामकाज बहुत बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है,जिसे लेकर बैंक कर्मचारी ही नहीं बल्कि आम जनता को भी भुगतान करना पड़ रहा है !

Bank एंट्री कराने के लिए लोग हो रहे हैं परेशान

ऐसा नहीं कि सेंट्रल बैंक चांपा में पासबुक प्रिंटर की कहीं कोई कमी हो यहां एक नहीं अनेकों पासबुक प्रिंटर मशीन उपलब्ध है,लेकिन प्रिंट करने के लिए कर्मचारी नहीं होने के कारण से हर रोज यहां बैंक में चांपा ही नहीं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों लोग पासबुक में एंट्री कराने के लिए पहुंच रहे हैं, ऐसी स्थिति में एंट्री नहीं होने अथवा बैलेंस की जानकारी नहीं मिलने पर खाताधारकों को भारी मायूसी के दौर से गुजरना पड़ रहा है !

Bank ऐसी स्थिति में यहां कार्यरत कर्मचारी,कर्मचारियों की कमी को लेकर लोगों को समझाइश देते देते परेशान रहे हैं,पर लोग हैं कि समस्या कहां से है इसे बिना समझे कर्मचारियों से उलझ जाते हैं,जो कि यहां कार्यरत कर्मचारियों की कहीं कोई गलती नहीं होती है !

Bank गलती बस यह है कि बैंक में काम करने वाले योग्य कर्मचारियों की कमी है, जिसके चलते पासबुक में प्रिंट कराने आए लोगों को खाली हाथ वापस जाना पड़ रहा है,इस संदर्भ में भी बैंक प्रबंधन द्वारा अपने मुख्यालय को अनेकों बार सूचित किया जा चुका है,इसके बाद भी बैंक मुख्यालय को चांपा सेंट्रल बैंक में फैली हुई अव्यवस्था को लेकर कोई सुध नहीं है !

जिसका खामियाजा यहां कर्मचारियों के साथ आम जनता को भी भुगतना पड़ रहा है यहां बताते चलें कि चांपा में राष्ट्रीय कृत बैंकों का जो श्रृंखला है उसमें सबसे ऊपर नाम सेंट्रल बैंक का माना जाता है,यहां अन्य बैंकों के अपेक्षा आम जनता का विश्वास कहीं अधिक है !

जिसके कारणों से जहां हर रोज एक नहीं सैकड़ों की तादाद में आम जनता द्वारा अकाउंट खोला जाता है,इन सब के उपरांत भी बैंक मुख्यालय के द्वारा यहां कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं करना अपने आप में घोर लापरवाही का उदाहरण समझा जा सकता है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU