You are currently viewing Bemetara Police : 14 साल से फरार वारंटी को गिरफ्तार करने में बेमेतरा पुलिस को मिली बड़ी  सफलता
Bemetara Police : 14 साल से फरार वारंटी को गिरफ्तार करने में बेमेतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Bemetara Police : 14 साल से फरार वारंटी को गिरफ्तार करने में बेमेतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Bemetara Police : बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही 

Bemetara Police :  बेमेतरा। पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेद्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा प्रतिदिन पुरे जिले में स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटियो को पकड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

also read : Bhupesh Sarkar : भूपेश सरकार का युवाओं को लेकर थोड़ी भी गंभीरता नही : विकास दीवान

Bemetara Police :  जिसके तहत थाना बेमेतरा स्टाफ के द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा न्यायालय के प्रकरण क्र. 541/08, धारा 252, 354,341,456,34 भादवि में 14 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी वीरेन्द्र कुमार चंदेल पिता मनबहल चंदेल उम्र 56 साल साकिन पिकरी थाना व जिला बेमेतरा हाल पता वार्ड नं. 67 हाई स्कुल के पीछे कोनी बिलासपुर को जरिये मुखबिर कि सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया।

उपरोक्त वारंटी को आज को न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, हेमंत साहू, राहुल यादव, राजेश ध्रुव, शिव कुमार सेन, मुकेश माहिरे एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Reply