Bhilai news-बेंगलुरु से झारखंड जा रहा था युवक, भिलाई में मौत

दोस्तों के साथ ट्रेन से निकला, अगले दिन खेत में लाश मिली

भिलाई

दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में मक्के के खेत के पास युवक का शव पड़ा मिला। युवक झारखंड का रहने वाला है और बेंगलुरु में काम करता था। वह अपने 2 दोस्तों के साथ ट्रेन से झारखंड जाने निकला था, लेकिन अचानक भिलाई में उतरा और अगले दिन उसकी लाश मिली है।

पुरानी भिलाई थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि, भिलाई के एक किसान पुनीत निर्मलकर के बेटे चूड़ामणि निर्मलकर ने बुधवार सुबह मामले की सूचना दी। उसने बताया कि सिरसा कला से देवबलौदा जाने वाले रास्ते में उसका खेत है, वहीं एक युवक का शव पड़ा हुआ है।

Related News

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। छानबीन करने पर पता चला कि युवक झारखंड के सिमडेगा जिले का रहने वाला था। युवक का नाम आनंद साय है। वह 2 दोस्तों के साथ बेंगलुरु की एक फिशरीज कंपनी में काम करता था।

2 दिन पहले उसने परिजनों को बताया था कि वह दोस्त भक्तू पैंकरा और प्रकाश के साथ घर आ रहा है। भक्तू सुंदरगढ़ का रहने वाला है। तीनों ट्रेन से झारखंड के लिए निकले। इस दौरान दोस्तों ने परिजनों को फोन करके बताया कि आनंद लापता हो गया है।

दोस्तों ने परिजनों को बताया कि आनंद दुर्ग और रायपुर के बीच कहीं उतर गया है या किसी हादसे का शिकार हो गया है। इसके बाद परिजनों ने लोकल कुर्डेग पुलिस को सूचना दी। कुर्डेग पुलिस की सूचना के आधार पर भिलाई पुलिस ने युवक की पहचान की।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात उसे सिरसाकला स्थित एक होटल में नाश्ता करते हुए देखा गया था। उसके बाद अगले दिन बुधवार को उसकी लाश मक्के के खेत के किनारे पड़ी हुई मिली। इधर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भिजवा दिया है।

सूचना मिलने पर एसीसीयू क्राइम की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने आसपास के क्षेत्रों में मृतक के बारे जानकारी जुटाने का प्रयास किया। टीम को गांव के लोगों ने बताया कि रात में कुत्ते काफी भौंक रहे थे। उन्होंने देखा कि कुत्ते किसी आदमी को दौड़ा रहे हैं और वो खेत की तरफ ही भागते हुए गया था।

Related News