Bhilai news- महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने पिंक मैराथन का आयोजन

रमेश गुप्ता
भिलाई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 9 मार्च रविवार को हुनर नारी शक्ति का ग्रुप द्वारा दूसरे वर्ष पिंक मैराथन का आयोजन शांति नगर दशहरा मैदान में आयोजित किया जा रहा है। पिछले वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पिंक मैराथन सेंट्रल एवेन्यू बीएसपी में किया गया था।


इस मैराथन का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है इस प्रतियोगिता में समस्त प्रतिभागियों को निशुल्क टी शर्ट विनायक फैशन जुनवानी रोड द्वारा तथा टोपी महोबिया ग्रुप द्वारा प्रदान की जाएगी। आज पिक मैराथन का पोस्टर विमोचन ग्रुप की नवनिर्वाचित महापौर अलका बाघमार , रिचा मिश्रा एडिशनल एसपी ट्रैफिक, डॉ. मानसी गुलाटी समाजसेवी द्वारा किया गया यह मैराथन 3 किलोमीटर का रहेगा।
मैराथन की शुरुआत जुंबा के कार्यक्रम से की जाएगी। समापन पर स्वल्पाहार एवं फूलों की होली की व्यवस्था की गई है पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में डॉ सविता कबढ़वाल पिया भोमिक जिया फरिश्ता नम्रता सेन मनप्रीत कौर श्वेता ताम्रकार सुचित्रा सोनी एवं विनायक फैशन से हिना उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिकेश सेन विधायक वैशाली नगर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर पिंक मैराथन की शुरुआत करेंगे। उक्त जानकारी आयोजन समिति के ललित मोहन ने दी।

Related News