BHILAI NEWS- जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के कार्मिक कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित 

 

रमेश गुप्ता
भिलाई..भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र, सेक्टर-9 में 16 अप्रैल को कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिरोमणी पुरस्कार योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट तथा अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए कार्मिकों को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राजा राम रामटेके, एमटीआर (एस.एंड ए. विभाग), श्रीमती रीना जॉन, एमटीआर (पैथोलॉजी) एवं स्टाफ नर्स श्रीमती अंशु अनुपमा जोसफ को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों ने शिरोमणि पुरस्कार विजेताओं के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. कौशलेन्द्र ठाकुर, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ मनीषा कांगो व डॉ नीली एस कूजूर, वरिष्ठ सलाहकार (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ आकांक्षा शर्मा, सहायक महाप्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) बी आर ढोके, सहायक प्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) श्रीमती अनुजा सक्सेना, सहायक प्रबंधक (एचआर) शीबा थॉमस सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा ऐसे कार्मिक जो कार्यस्थल में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग, संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाए रखते हुए तकनीकी प्रक्रियात्मक अनुशासन का पालन करने में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते है, उनको प्रेरित करने और पहचान देने के लिए शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

Related News