(Bhilai Breaking) ऑनलाइन खरीदी कर कुरियर के माध्यम से नशीली कैप्सूल मंगाकर बेचने वाले 3 गिरफ्तार.. देखिये Video

(Bhilai Breaking)

रमेश गुप्ता

(Bhilai Breaking) पकड़े जाने के बाद आरोपियों ने क्या कहा…

(Bhilai Breaking) भिलाई.. ऑनलाइन खरीदी कर कुरियर के माध्यम से 1400 रुपए का डब्बा नशीली दवाईयां मंगाकर 120 रुपए पत्ता बेचने वाले 3 आरोपियों को भिलाई नगर पुलिस ने 9600 नग कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है l

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/125586/another-naxalite-conspiracy-foiled-breaking-15-kg-ied-destroyed/
(Bhilai Breaking) आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि मोन सरदार उर्फ विजय गिल जो सेक्टर-7 निवासी को मुखबिर की सूचना पर सेक्टर–7 ओव्हर ब्रिज के गार्डन के पास एक कार एवं बुलेट मोटर सायकल में कुछ लड़के को बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहे हैं !

(Bhilai Breaking)  भिलाई नगर पुलिस ने घेराबंदी कर जो अपना नाम मोनू सरदार कार के अंदर बैठे 03 लड़कों अंकुश कुमार एवं शैलेष शर्मा होना बताये, जिनकी विधिवत् तलाशी कब्जे से एक सफेद रंग के थैला के अंदर भूरे रंग के कार्टुन में 11 पैकेट व बाहर खुला हुआ!

09 पैकेट कुल 2400 नग स्पास ट्रांकेन प्लस नशीली बुलेट मोटर सायकल, नगदी16300/- अंकुश कब्जे से एक भूरे रंग के कार्टुन के अंदर 25 पैकेट कुल 3600 नग स्पास ट्रांकेन प्लस नशीली कैप्सुल, एक मारूति स्वीफ्ट कार क्रमांक-सीजी- 07/

(Ambikapur News Today) जर्जर सड़के को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से की मुलाकात और सौंपा ज्ञापन,देखिये Video

(Bhilai Breaking)  बीपी-4734, एक रीयल मी कंपनी का मोबाईल फोन एवं नगदी 1100 रूपये तथा शैलेष शर्मा के कब्जे से एक भूरे रंग के कार्टुन के अंदर 25 पैकेट स्पास टांकेन प्लस नशीली कैप्सुल कुल 3600 नग, सेमसंग कंपनी का की पैड मोबाईल एवं नगदी 1520/- रूपये जप्त कर आरोपियों को थाना भिलाई नगर के अपराध क्रमांक-.105/2023, धारा 22 नारकोटिक्स एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया ।

(Bhilai Breaking)  एसपी ने बताया कि इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से 9600 नग नशीली कैप्सुल स्पास दांकेन प्लस लगभग 70000/- रूपये, नगदी 18920/- रूपये, कार, बुलेट मोटर सायकल एवं मोबाईल जप्त किया गया है । आरोपी अंकुश कुमार अपने आप को वेटनरी डाक्टर होना बताता है ।आरोपियों ने पूछताछ पर बताये कि नशीली दवाईयां कुरियर के माध्यम से मंगाये थे । आरोपियों का पूर्व अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है ।

इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक राजेश साहू, उनि दिनेश देशलहरे, सउनि लेखपाल साहू, सउनि करण सोनकर, प्र.आर. प्रेम सिंह, आर.रोहन दुबे, आर. लिनेश वर्मा, आर. ओमप्रकाश सिंह, आर. अमित वर्मा, आर. हेमेन्त कुर्रे एवं महिला आरक्षक
विजय लक्ष्मी की भूमिका सराहनीय रही।

पकड़े गए आरोपी
अंकुश कुमार पिता
जप्त सामग्री
अनिल 25 पैकेट 3600 नग स्पास ट्रांकेन प्लस चंद दास उम्र

29 वर्ष, नशीली कैप्सुल, एक मारूति स्वीफ्ट कार.एलआईजी 132 हुडको कमांक-सीजी-07 / बीपी-4734, एक रीयल सेक्टर मी कंपनी का मोबाईल फोन एवं नगदी 1100 रूपये
एक भूरे रंग के कार्टुन के अंदर 25 पैकेट स्पास ट्रांकेन प्लस नशीली कैप्सुल कुल 3600 नग, सेमसंग कंपनी का की पैड मोबाईल एवं नगदी 1520/- रूपये एक सफेद रंग के थैला के अंदर भूरे रंग के कार्टुन में 11 पैकेट व बाहर खुला हुआ 09 पैकेट कुल 2400 नग स्पास ट्रांकेन प्लस
नशीली कैप्सुल, एक बुलेट मोटर सायकल, नगदी 16300/- रूपये एवं एक सेमसंग कंपनी का

मोबाइल फोन
शैलेष शर्मापिता लक्ष्मी शर्मा
उम्र 47 वर्ष, साकिन मुकुट नगर, थाना मोहन नगर.मोनू सरदार उर्फ विजय
गिल पिता ए. एस. गिल उम्र
31 वर्ष, सड़क – 37, क्वाटर
नं. 2- डी, सेक्टर-7 निवासी आयोजित इस पत्रकार वार्ता के दौरान सीएसपी निखिल राखेजा, भिलाई नगर निरीक्षक राजेश साहू मौजूद थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU