(Ambikapur News Today) जर्जर सड़के को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से की मुलाकात और सौंपा ज्ञापन,देखिये Video

(Ambikapur News Today)

(Ambikapur News Today) जर्जर सड़के को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से की मुलाकात और सौंपा ज्ञापन

(Ambikapur News Today) अंबिकापुर। सड़क सत्याग्रह के सदस्यों ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से की मुलाकात और ज्ञापन सौंपकर मांग रखी सरगुजा संभाग की ज्यादातर सड़कें जर्जर की स्थिति में है !


(Ambikapur News Today) जिनका जल्दी सुधारी करण करवाने की मांग लंबे समय से सड़क सत्याग्रह के सदस्यों द्वारा की जा रही है सड़क सत्याग्रह एक गैर राजनीतिक मंच है जहां शहर के सभी वर्गों के लोग इस सत्याग्रह में शामिल है यहां पर कोई भेदभाव नहीं है दरअसल इनका मकसद है कि संभाग की सड़कें अच्छी स्थिति में रहे ताकि सरगुजा संभाग के लोगों को आने जाने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना  पड़े !

(Ambikapur News Today) हम बता दें कि कई ऐसे सड़क हैं जो कि मुख्य मार्ग होते हुए दूसरे राज्यों को जाते हैं अभी सरगुजा संभाग में कई ऐसे सड़कें हैं जिनका सुधारी करण का कार्य किया जा रहा है वहीं कई ऐसी भी सड़कें हैं जो सुधारी करण की बाट जोह रहा है

जिसे लेकर कई बार शहर के जनप्रतिनिधियों से मुला मुलाकात कर अवगत भी करवा चुके हैं वहीं खाद्य मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि जल्दी सरकार तक इनकी बातों को ले जाए जाएगी और सरगुजा संभाग की सड़कों के लिए बजट पारित कर सड़कों की सुधारी करण करवा दी जाएगी

(Ambikapur News Today) वहीं मनोनीत छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के उपाध्यक्ष ने भी कहा कि इनकी मांग जायज है और गैर राजनीतिक मंच होने के नाते इनकी बातों का समर्थन करते हुए सड़कों की सुधारी करण करवाने की बात कही है !

बाइट,01 डॉक्टर योगेंद्र सिंह गहरवार सड़क सत्याग्रह सदस्य

बाइट02 त्रिलोचन सिंह बाबरा बस मालिक

बाइट03 इरफान सिद्दीकी मनोनीत छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड उपाध्यक्ष

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU