Bhatapara latest news भूपेश सरकार किसानो की हमदर्द सरकार

Bhatapara latest news

राजकुमार मल

Bhatapara latest news जनकल्याणकारी योजनाओ में किसानो की भागीदारी निश्चित

 

Bhatapara latest news भाटापारा-ग्राम पासिद में आयोजित किसानो से भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम में कोमल साहू के फार्म हाउस में मौजूदा सैकडो किसानो को सम्बोधित करते मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा की हमारी राज्य की भूपेश सरकार किसानो की हमदर्द सरकार है उनकी सभी जनकल्याणकारी योजनाओ में किसानो की भागीदारी निश्चित रूप से रहती है आज प्रदेश के किसान ख़ुशहाल और प्रगतिशील होते जा रहे है किसानो के धान की क़ीमत आने वाले वर्ष में 2800 रूपये प्रति किवंटल होने जा रहा है !

बेरोज़गार युवाओं को 2500 रुपया बेरोज़गारी भत्ता देने की घोषणा कर युवा किसान को उपकृत करने का सबसे बड़ा कार्य है,ग़रीबों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इसलिए एक अप्रेल से पूरे राज्य में ग़रीबी रेखा में जीवन जीने वाले लोगों का सर्वे कराने की महती घोषणा आवास से वंचित आवासहीन लोगों के लिये जीवन दायाँनी योजना साबित होगी,मंडी विकास निधि से किसानो के लिये किसान भवन,किसान कुटीर,खाद गोदाम निर्माण सहित धान उपार्जन केंद्रो में बाउंड्री वाल निर्माण,समतलीकरण कार्य अतिशीघ्र ही कराया जायेगा !

पासिद ग्राम में उपस्थित सभी किसानो की समस्याओं को मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने सुनकर तत्काल निराकरण करने की बात कही,
इस भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम में पासिद,रामपुर,लालपुर,चमारगुड्डा,चिचपोल,खेरा,बिटकुली,करहीबाज़ार,मेकरी,राजपुर,रमदैया,ओट्टेबंद,धनेली,पाटन,मोपका,गुडेलिया,बोरसी,कोडवा,सिंगारपुर,निपानिया,मोपकी,भोथिडिह,सहित लगभग ३० गाँवों के किसान,मज़दूर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्तिथ थे,
ग्राम पासिद पहुँचने पर ग्रामीण ज़नो ने मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि परमेस्वर वर्मा ज़िला महामंत्री अरुण यादव, अमर मंडावी, का आतिसबाज़ी कर पुष्पमाला और गुलाल लगाकर ज़ोरदार स्वागत किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU