Kasdol News : कसडोल में 18 मार्च को मनाई गई मां कर्मा जयंती

Kasdol News : कसडोल में 18 मार्च को मनाई गई मां कर्मा जयंती

Kasdol News : कसडोल में 18 मार्च को मनाई गई मां कर्मा जयंती

 

Kasdol News : भाजपा प्रदेश मंत्री श्याम बाई साहू व कसडोल नगर पंचायत अध्यक्ष नीलू चंदन हुई शामिल

https://jandhara24.com/news/147725/big-update-on-2000-rupee-note/

Kasdol News : कलश यात्रा , झांकी के साथ संत माता कर्मा चौक में मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा की गई

मां कर्मा जयंती पर 10 क्विंटल वजनी मूर्ति स्थापित की गई कर्मा माता चौक में

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

कसडोल समाचार
बलौदाबाजार जिला के कसडोल नगर पंचायत में संत शिरोमणि कर्मा माता की जयंती के अवसर पर 18 मार्च 2023 को 10 क्विंटल वजनी मूर्ति की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ !

Chhattisgarh Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा में गूंजा बेमौसम बारिश से नुकसान का मामला
यह कार्यक्रम कसडोल नगर साहू समाज की ओर से हड़हापारा चौक में मां कर्मा की भगवान श्रीकृष्ण को खिचड़ी खिलाते हुए मूर्ति की स्थापना के साथ मनाया गया ! आज से हड़हापारा चौक को अब मां कर्मा चौक के नाम से जाना जाएगा !
कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा के रूप में कसडोल के वर्तमान थाना चौक से यूको बैंक , पुराना बस स्टैंड होते हुए हड़हापारा चौक पहुंची ! इसमें कसडोल नगर के हजारों की संख्या में साहू समाज की महिलाएं व पुरुष कलश यात्रा में भागीदार बने !


इस कलश यात्रा में उड़ीसा राज्य से आए हुए हरि कीर्तन मंडली तथा संत माता कर्मा , भीष्म पितामह को बाणों की शैया पर लेटे हुए झांकियां सहित अनेकों प्रकार के रूपधारी कलाकार आकर्षण का केंद्र बने !
कसडोल नगर में संत शिरोमणि माता कर्मा की 1007 वी जयंती , साहू समाज के तत्वाधान में श्रद्धा भक्ति के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाई गई ! भक्त माता कर्मा जयंती पर भाजपा प्रदेश मंत्री श्याम बाई साहू व कसडोल नगर पंचायत की अध्यक्षा नीलू चंदन साहू ने समस्त स्वजातीय बंधुओं को कर्मा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें संबोधित

किया ! भक्त माता कर्मा, सेवा- त्याग -भक्ति और समर्पण की देवी है ! उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर साक्षात भगवान श्री कृष्ण ने माता कर्मा को दर्शन दिए ! आज भी माता कर्मा के नाम से खिचड़ी का भोग भगवान श्रीकृष्ण को जगन्नाथपुरी में लगाया जाता है !
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष नीलू चंदन साहू ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि कसडोल नगर में कर्मा माता की मूर्ति की स्थापना आज किया गया , जिसके लिए मैं कसडोल नगर के साहू समाज को बधाई देती हूं व अन्य निर्माण कार्यों के लिए सहयोग राशि देने की घोषणा करती हूं !

नीलू चंदन साहू ने कहा कि आज से यह हड़हापारा चौक , माता कर्मा चौक के नाम से जाना जाएगा ! आगे भी साहू समाज का सहयोग करने के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगी !
वहीं साहू समाज के प्रदेश न्याय प्रकोष्ठ के सदस्य सुरेंद्र साहू ने कहा कि बहुप्रतीक्षित कर्मा माता की मूर्ति की स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा का सपना आज पूरा हुआ ! साहू समाज का यह सपना विगत 15 / 17 वर्षों से था ! कर्मा माता की मूर्ति का वजन 10 क्विंटल से भी अधिक है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU