Bhanupratappur News : आपदा प्रबंधन पर विशेष कार्यशाला

Bhanupratappur News आपदा प्रबंधन पर विशेष कार्यशाला
  1. Bhanupratappur News आपदा प्रबंधन पर विशेष कार्यशाला

  2. Bhanupratappur News अचानक आने वाली विपत्ति या संकट होती है

Bhanupratappur News भानुप्रतापपुर। आपदा, अचानक आने वाली विपत्ति या संकट होती है। आपदा दो प्रकार की होती है मानव जनित आपदा एवम् प्राकृतिक आपदा।

Also read  :First Monday Of Sawan 2 महिलाओं के लिए मौत बनकर आया सावन का पहला सोमवार

अधिकतर प्राकृतिक आपदा मानव द्वारा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के परिणामस्वरूप होती हैं। फलस्वरूप व्यापक जन-धन की हानि होती है ।

आपदा समाज की सामान्य कार्य प्रणाली को बाधित करती है । इसके कारण बहुत बड़ी संख्या मे लोग प्रभावित होते हैं।

Bhanupratappur News आपदा के समय अपने एवम अपनों की सुरक्षा कैसे की जाए इसी विषय पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेलेगांव में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमें व्याख्याता सुमन ठाकुर एवं पीयुषा बंजारे के द्वारा किसी जहरीले जीव-जंतु सांप, बिच्छू, मधुमक्खी एवम् कुत्ता के द्वारा काटे जाने की स्थिति में प्राथमिक उपचार के रूप में काटे हुए भाग के ऊपर किसी कपड़े से या पट्टी से कसकर बांधना,

Bhanupratappur News काटे हुए भाग की साबुन या बोरिक एसिड से सफाई, सिरिंज की सहायता से काटे हुए स्थान से जहर को निकलने की कोशिश करना। अलग-अलग जीव द्वारा काटने पर अलग-अलग किस प्रकार प्राथमिक उपचार किया जाए तत्पश्चात

उचित इलाज हेतु शीघ्रअतिशीघ्र हॉस्पिटल पहुंचाकर किसी व्यक्ति की जान की सुरक्षा किस प्रकार किया जाए इस पर सविस्तार वर्णन किया गया। प्राचार्य *जी. आर. नायक एवम् वरिष्ठ व्याख्याता बरसन राम साहू के द्वारा प्राकृतिक

Bhanupratappur News आपदाओं जैसे बाढ़, सुखा, भूकंप एवम् आकाशीय बिजली के प्रकोप से अपनी एवम् अपनों की सुरक्षा कैसे करे, एवं इस आपदा से निपटने हेतु क्या-क्या उपाय किए जा सकते है, जिससे जान-माल़ का कम से कम नुकसान हो विस्तारपूर्वक

बतलाया गया। सभी छात्र-छात्राओं ने इस महत्वपूर्ण कार्यशाला पर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर अपनी सहभागिता दी।

Also read : https://jandhara24.com/news/107099/breaking-hospital-security-monorgi-jumped-from-the-third-floor/

Bhanupratappur News कार्यक्रम को सफल बनाने में महेशकुमार साहू, प्रमिला कोरेटी, पुकेशवर साहू, खेमराज गंगासागर, रैनसिंह दर्रो, के. एल. कटेंद्र, दिलीप कुमार साहू, गायत्री भुआर्य , जागृति ध्रुव, लीनादेवी दुग्गा, किशोरकुमार साहू, विजेंद्र बंजारे का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU