Bhanupratappur – प्रदेश सरकार किसानों के हितैषी नही : नरोत्तम

Bhanupratappur -

Bhanupratappur प्रदेश सरकार किसानों के हितैषी नही : नरोत्तम

Bhanupratappur भानुप्रतापपुर। भारतीय जनता पार्टी मंडल भानुप्रतापपुर के अध्यक्ष वा प्रदेश किसान मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य नरोत्तम सिंह चौहान ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसानों का हित कांग्रेस की प्राथमिकता में कभी नहीं रहा देश और प्रदेश में जब भी किसानों का भला हुआ उनके विकास पर काम हुआ तो केवल भाजपा की सरकार के समय हुआ मोदी सरकार ने धान के समर्थन मूल्य में ₹143 प्रति कुंटल बढ़ाकर इसे आप 2183 कर दिया गया है !

इसलिए कांग्रेसी इसकी पाई पाई किसानों को दें मोदी सरकार द्वारा की गई वृद्धि मनमोहन सरकार के कार्यकाल के 1310 की तुलना में करीब 67% अधिक है यही नहीं मूंग दाल के समर्थन मूल्य में ₹803 मूंगफली में ₹527 मोटे अनाज ज्वार में 210 बाजरा में 150 रागी में ₹268 मक्का में ₹128 अरहर दाल में ₹400 उड़द दाल में ₹350 सोयाबीन में ₹300 की वृद्धि की गई है!

छत्तीसगढ़ सरकार के दावों पर सवाल खड़ा करते हुए चौहान ने कहा कि कांग्रे सरकार के झूठे दावों के उलट प्रदेश का दाना दाना धान मोदी सरकार खरीद रही है पिछले 4 वर्षों में 65000 करोड रुपए से अधिक केंद्र सरकार ने दिया है वहीं कथित न्याय योजना के नाम पर अनेक किस्तों में केवल 11 12 हजार करोड़ देकर कांग्रेस सरकार दे रही है छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का जो ढांचा दिख रहा है वाह भाजपा सरकार का ही खड़ा किया है आगे चौहान ने कहा कि केवल छत्तीसगढ़ में चार लाख मैट्रिक टन से अधिक यूरिया खाद आपूर्ति केंद्र सरकार ने इस वर्ष किया है जबकि राज्य सरकार लगातार ना केवल खाद की कालाबाजारी को बढ़ावा दे रही है बल्कि मिट्टी को महंगी कीमत पर वर्मी कंपोस्ट खाद बनाकर बेचने की धोखाधड़ी भी किसानों से कर रही है !

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के 4000000 से अधिक किसानों के खाते में 18000 करोड़ से अधिक की राशि का भुगतान केंद्र सरकार ने किया है मोदी सरकार द्वारा किसानों को 4 गुना भुगतान जबकि भाजपा के नेतृत्व में चल रही सरकार ने वर्ष 2021 में एमएसपी पर खरीदी कर किसानों को लगभग 238000 करोड का भुगतान किया यानी मोदी सरकार किसानों को 4 गुना भुगतान कर रही है कांग्रेस के शासनकाल में 10 वर्षों में डीपीए ₹520 प्रति बोरी से 13 ₹100 प्रति बोरी तक बढ़ाई गई जो कि 10 वर्षों में 145% की वृद्धि थी जबकि भाजपा के शासनकाल में 9 वर्षों में केवल ₹50 की वृद्धि हुई जो कि ना के बराबर है 2.6 लाख करोड़ की किसान सम्मान निधि कांग्रेस ने जितना समर्थन मूल्य बढ़ाया उतना ही खाद का मूल भी बढ़ाया निंदा नाशक नोविनो गोल प्रति लीटर वर्ष 2014 में ₹6800 था !

Bijapur news today गौ तस्करों पर विधायक व प्रशासन मेहरबान, विधायक के दबाव में प्रशासन कार्यवाही से बच रही है – मुदलियार

जबकि भाजपा के शासनकाल में वर्ष 2023 में₹3200 प्रति लीटर है खाद्य सब्सिडी कांग्रेस कार्यकाल में 38000 करोड रुपए प्रति वर्ष थी जबकि भाजपा के कार्यकाल में 108000 करो रुपए प्रति वर्ष है 260000 करोड़ से ज्यादा की राशि किसान सम्मान निधि के रुपए में डायरेक्ट किसानों के खाते में डाली गई है !

राष्ट्रीय कृत वह निजी बैंकों से किसानों द्वारा लिए गए कर्ज को माफ ना किए जाने पर कांग्रेस सरकार आज तक मौन क्यों है और यह करजा कब माफ होगा साथ ही उन्होंने किसानों के लंबित पंप कनेक्शन के विषय पर अवगत कराते हुए कहा कि किसान पैसा भरने के बाद भी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं यही कांग्रेस की किसानों के प्रति प्राथमिकता को बताने के लिए पर्याप्त है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU