Competitor :  धीमी हुई आवक और खरीदी

Competitor :

राजकुमार मल 

Competitor  महामाया 1850 से 2350 रुपए क्विंटल

Competitor  भाटापारा– प्रतिस्पर्धी खरीदी की गति धीमी। भाव 1850 से 2350 रुपये क्विंटल। कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन महामाया में हाल कुछ ऐसा रहा कि अगले सप्ताह की धारणा पर कुछ कहा नहीं जा रहा है। अलबत्ता बारीक धान में हल्की तेजी की स्थिति बनती नजर आ रही है।

Bhanupratappur – प्रदेश सरकार किसानों के हितैषी नही : नरोत्तम

मानसून के लिए महज एक सप्ताह शेष रह गया है। ऐसे में आवक कमजोर होने लगी है। मिलों की जरूरत और भंडारण का किया जाना भी अंतिम दौर में पहुंचता नजर आता है। स्थिर होती कीमत के बावजूद महामाया में बोले जा रहे भाव अभी भी ज्यादा माने जा रहे है। इसलिए खरीदी में बनी प्रतिस्पर्धा कम होने लगी है।

प्रतिस्पर्धा कम

बारिश के दिनों के लिए की जा रही ताबड़तोड़ खरीदी की गति अब धीमी पड़ती नजर आती है। इधर खरीफ की तैयारियां जोर पकड़ने लगी है। असर स्थिर होती आवक के रूप में देखा जा रहा है। दोनों स्थितियां कम से कम उस प्रांगण के लिए राहत ही है, जिसका कोना-कोना पैक है।

धारणा पर मौन

शायद पहला साल होगा, जब अगले कारोबारी सप्ताह को लेकर धारणा व्यक्त नहीं की जा रही है। यह इसलिए क्योंकि प्रांगण की स्थितियां और किसानों की मनोदशा को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। इसलिए प्रतीक्षा की जा रही है सोमवार की।

सप्ताह के अंतिम दिन

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन महामाया राईस क्वालिटी में 1850 रुपए पर पहली बोली लगी, जो 2000 तक बनी रही। पोहा क्वालिटी में भाव 2350 रुपए बोले गए। सरना 2000 रुपए क्विंटल पर स्थिर रहा। बारीक धान में एचएमटी 2500 से 2600 रुपए, सियाराम 2700 से 2800 रुपये और विष्णु भोग में 3400 से 3700 रुपए क्विंटल पर सौदे हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU