Bijapur news today गौ तस्करों पर विधायक व प्रशासन मेहरबान, विधायक के दबाव में प्रशासन कार्यवाही से बच रही है – मुदलियार

Bijapur news today

Bijapur news today अब तक न जब्ती बनी न एफआईआर हुई,जिलाध्यक्ष ने आलाधिकारियों से की चर्चा कार्यवाही की कही बात

Bijapur news today  बीजापुर – जिले के तिमेड़ में शनिवार को ग्रामीणो ने गौ तस्करी करते हुए गाड़ी को पकड़ा था जिसमे 50 से ज्यादा गायें थी जिसमे तीन गायों की मौत हो चुकी थी लेकिन तस्करों पर प्रशासन कार्यवाही करने से बच रही है इस पर प्रश्नचिन्ह उठ रहा है इस पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने विधायक के संरक्षण में प्रशासन की मिलीभगत से तस्करी होने का गंभीर आरोप लगाया है।

मुदलियार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि गौ तस्करी में विधायक की संलिप्तता प्रतीत हो रहा है भोपालपट्टनम में होते हुए भी विधायक कार्यवाही न करवाकर पिकनिक पार्टियों में मस्त और व्यस्त हैं ग्रामीणों के सूचना के बावजूद भी प्रशासन पहुंची न ही विधायक। विधायक की मौन सहमति यह दर्शाता है कि गौ तस्करों को इनका समर्थन है कहीं न कहीं प्रशासन की मिलीभगत है इसलिए गौ तस्करी का खेल हो रहा है बावजूद कोई कार्यवाही न करना कई सवालों को जन्म देता है,गौ तस्करों पर विधायक और प्रशासन मेहरबान हैं।

श्रीनिवास ने आगे कहा है कि एक ओर फ्लॉप गोठनो में गौ सेवा देख रेख की बात सरकार प्रशासन करती है लेकिन कल पकड़े गए तस्करों पर कार्यवाही क्यों नही जबकि भूखे प्यासे रहकर तीन गायों को मौत हो चुकी है वही अन्य के लिए भी चारा व पानी की व्यवस्था तक तत्काल में प्रशासन नही कर पाई। मुदलियार ने बताया कि जब इस विषय पर आला अधिकारियों से बात की तो तत्काल कार्यवाही करने की बात कही है लेकिन अब भी कोई जब्ती बना है न ही कोई एफआईआर हुई है इस बात से इनकार नही कर सकते कि विधायक के दबाव में प्रशासन कार्यवाही से बच रही है।

Death anniversary विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने शहीद विद्याचरण शुक्ल  की पुण्यतिथि पर किया नमन

विधायक डिनर पार्टी के नाम पर ग्रामीणों को बुलाकर पार्टी का गमछा डाल फ़र्जी प्रवेश के कृत्य में व्यस्त हैं इसलिए भोपालपट्टनम से महज की दूरी तक गायों को देखने जाने की फुर्सत तक नही मिली, इससे मालूम होता है कि वे कितने असंवेदनशील विधायक हैं तमाम कृत्य से धूमिल छवि सुधारने का असफल प्रयास में लगे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU