‘Bhagavadajjukam’ drama created: ‘भगवदज्जुकम्’ नाटक ने मुंबई में जमाई रायपुर की धाक

‘भगवदज्जुकम्’ नाटक ने मुंबई में जमाई रायपुर की धाक

रायपुर के रोहन जैन को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला

मुंबई। आईआईटी बॉम्बे के वार्षिक फेस्ट मूड इडिेगो में 24 से 28 दिसंबर 2024 तक आयोजित नाट्य समारोह में एनआईटी रायपुर के रोहन जैन को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला। यह एक पौराणिक नाट्य भगवदज्जुकम् की प्रस्तुति है जो की एक हास्य नाट्य है। गुरु अपने शिष्य को अपने योग साधना द्वारा अपने शक्ति का प्रदर्शन करते हुए सही मार्ग पर चलने का सीख देता है।

इस नाट्य मे गुरु एवं एक गणिका के आत्मा की अदला बदली हो जाती है और गुरु गणिका का रूप लेकर एक गणिका की तरह बर्ताव करता है। अंतत: दोनों के प्राणो की अदला बदली हो जाती और दोनों अपने असल रूप मे आजाते है! संदेश- यह एक हास्य नाटक है जो की एक गुरु और शिष्य के बीच हुए वर्तलाप् को प्रस्तुत करता है। यपूर्ण स्थिति दर्शकों को गहरे संदेशों के साथ मनोरंजन प्रदान करती है।

मुम्बई में हुई नाट्य प्रतियोगिता में एनआईटी की ओर से कुल 15 लोग नाटक में थे। जिसमें रोहन जैन, मुर्ली वर्मा, आयुष शुक्ला, उमेश, अंकण, आयुष मिश्रा, दिव्यांश शर्मा, प्रिया ओझा, सविता, अनुष्का, और उमा। नाटक का निर्देशन कपिल करण ने किया। नाटक के संगीत के लिए वैध यंत्रों पर दिव्यांश बिजौरा और अनिष्का अग्रवाल की जोड़ी ने मिलकर काम किया।
https://aajkijandhara.com/shrimad-bhagwat-katha-on-the-fifth-day-lord-krishnas-childhood-pastimes-offered-offerings-to-the-beloved-giriraj/

Related News

Related News