Better health facilities: शिशुरोग विशेषज्ञों के टीम द्वारा जिला अस्पताल में दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

शिशुरोग विशेषज्ञों के टीम द्वारा जिला अस्पताल में दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

महेश एवं कमला के नवजात शिशु को मिला जीवनदान

बीजापुर। माता कमला एवं पिता महेश कोरसा के नवजात शिशु का जन्म 25 अगस्त 2024 को जिला चिकित्सालय बीजापुर में हुआ था जिसका वजन सामान्य वजन से बहुत कम और समय से पूर्व 7 माह में पैदा हुआ था। समय से पहले पैदा होने के कारण बच्चे के फेफड़े कमजोर थे बच्चेां को सांसं लेने में परेशानी हो रही थी बच्चा सांस नही ले पा रहा था।

बच्चे को तुरंत मशीन में रखा गया और साथ में बच्चे के फेफड़ों की वृद्धि के लिए बेहतर उपचार भी दिया गया जिसमें बच्चे की फेफड़े मजबुत व वृद्धि हुई फिर बच्चे को कुछ दिन सीपीएपी मशीन में रखा गया फिर 14 दिनों के लिए संक्रमण कम करने वाली एंटीबायोटिक्स की दवा भी दी गई। फिर धीरे-धीरे ऑक्सीजन की मात्रा को कम किया गया। धीर-धीरे बच्चे के उपचार के पश्चात वजन बढ़ाने के लिए दवाईयां भी दी गई जिससे बच्चे के वजन में बढ़ोतरी हुई। एसएनसीयू में अच्चे सुविधा एवं ईलाज के कारण बच्चे को नए जीवन मिला और बच्चा 40 दिनों के बाद स्वस्थ्य हो कर उनका वजन बढ़़ाकर 1.5 किलो ग्राम तक बढ़ गया उसके बाद छुट्टी दिया गया।

https://aajkijandhara.com/mineral-mafia-active-in-nava-raipur/
जिला अस्पताल के शिशुरोग विभाग में नवजात शिशु व बाकी बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल रहा है। नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र राय, डॉ. मंगेश मस्के, डॉ. अंजली ध्रुव व सभी मेडिकल ऑफिसर एवं नर्सिंग स्टॉप ने पूरे 40 दिन मेहनत कर नवजात को नया जीवन दिया। जिसमें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए जिले के कलेक्टर संबित मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, सीएमएचओ डॉ. बीआर पुजारी एवं सीएस डॉ. रत्ना ठाकुर का सहयोग एवं मार्गदर्शन मिला।

Related News

Related News