You are currently viewing Bemetara News आबकारी एक्ट के मामले में 45 पौवा अंग्रेजी शराब जप्त
Bemetara News आबकारी एक्ट के मामले में 45 पौवा अंग्रेजी शराब जप्त

Bemetara News आबकारी एक्ट के मामले में 45 पौवा अंग्रेजी शराब जप्त

Bemetara News आबकारी एक्ट के मामले में 45 पौवा अंग्रेजी शराब जप्त

Bemetara News बेमेतरा ! बेमेतरा पुलिस थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत चौकी देवरबीजा पुलिस को सूचना मिला कि ग्राम कंदई का रहने वाला विष्णु पटेल अवैध रूप से शराब रख कर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 25 एफ 0498 में बिक्री हेतु परिवहन करने ले जा रहा है कि सूचना पर चौकी देवरबीजा स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकडा गया।

Bemetara News जिसमें 01 प्रकरण में 01 आरोपी आरोपी विष्णु पटेल पिता रामेश्वर पटेल उम्र 35 वर्ष ग्राम कंदई थाना व जिला बेमेतरा के कब्जे से कुल जुमला 45 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब (8,100ml) कीमती करीबन 5400/- रूपये व मोटर सायकल कीमती करीबन 30,000/- रूपये को आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया। ‍

Bemetara News उक्त कार्यवाही में चौकी देवरबीजा प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक डीएल सोना, प्रधान आरक्षक अनंत कोठारी, आरक्षक रामेश्वर पटेल, रमेश चंद्रवंशी, कैलाश पाटिल, प्रवीण वर्मा एवं अन्य स्टाफ शामिल रहे।

Leave a Reply