Champa Big News राष्ट्रीय राजमार्ग समेत स्टेशन रोड में अंधेरे का साम्राज्य चांपा पालिका की देन

Champa Big News

Champa Big News खंभों का बंद चाइना लाइट चिढ़ा रहा नगर वासियों का मुंह

Champa Big News चांपा ! नगर के स्टेशन रोड सहित राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण सहित डिवाइडर एवं पोल शिफ्टिंग के नाम पर शासन से आए करोड़ों रुपए को पानी की तरह बहा कर नगर विकास की वैतरणी पार कराने का जो प्रयास किया गया था !

Champa Big News वह आज टांय टांय फिश होकर नगर वासियों के मुंह चिढ़ाने का काम आ रहा है यह बताने जैसी कोई बात नहीं है कि राष्ट्रीय राजमार्ग सहित नगर के स्टेशन रोड कि सुंदरता और चकाचौंध रोशनी प्रदान करने के लिए डिवाइडर सहित भारी भरकम बिजली पोल को लगाया गया था !

Champa Big News साथ ही इन खम्भो में चाइना लाइट लगा कर मुख्य मार्ग सजावट की दृष्टि से चाइना लाइटो पर लाखों रुपए खर्च कर नगर विकास की गरज से पालिका के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार और कमीशन का खेल को अंजाम दिया गया क्योंकि इन खंभों में लगा हुआ सजावट के लिए चाइना लाइटे कुछ ही महीने में इस कदर एक के बाद एक खराब होते चले गए जो कि भ्रष्टाचार और कमीशन के खेल को उजागर करने के लिए काफी बताया जा रहा है !

Champa Big News लाखों रुपए की खरीदी चाइना लाइट चंद दिनों में क्यों और किस तरह खराब हो गई यह जानने और समझने वाली बात है जो आज किसी गुण रहस्य और पहेली से कम नहीं है यहां स्पष्ट कर दें कि जहां एक ओर कुछ ही महीने में इन बिजली खंभों में लगा हुआ चाइना लाइटे जवाब दे गया वहीं दूसरी ओर जिस एजेंसी को लाइट के लिए ठेका दिया गया था !

Champa Big News  उस एजेंसियों को पालिका के जिम्मेदार तथा कर्णधार नगर सरकार के पदाधिकारियों ने कभी निरीक्षण परीक्षण के लिए कहा ही नहीं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्यों नहीं चांपा पालिका द्वारा संबंधित ठेकेदार एजेंसी को इस तरफ सुधार कार्य के लिए ध्यान आकृष्ट नहीं कराया जिसके चलते लाखों रुपए की खरीदी की गई इन चाइना लाईटो ने चंद ही महीने में जवाब दे दिया और आज लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी यह राष्ट्रीय राजमार्ग सहित स्टेशन रोड नगर वासियों को जैसे अंधेरे का सौगात दे रहा हो की तरह दिखाई दे रहा है !

Champa Big News आखिर वह कौन सी परिस्थिति है जब पालिका प्रशासन ने बंद पड़ी चाइना झालरों को मरम्मत कराना जरूरी नहीं समझा गया वह कौन ठेकेदार हैं जो लाखों रुपए का बजट प्राप्त करने के बाद कभी बंद पड़ी हुई चाइना लाइट को मुड़कर नहीं देखा सूत्रों बताते हैं कि ठेकेदार को पालिका प्रशासन द्वारा झालर लगाने के पहले कुछ ना कुछ तो नियम कानून अथवा शर्त के तहत कार्य सौंपा गया रहा होगा उसी शर्त के अनुसार क्यों नहीं मरम्मत का कार्य समय रहते कराया गया यह अपने आप में बड़ा रहस्य बन गया है इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन खंभों में लगाया गया चाइना के खराब होने के बाद इसका मरम्मत क्यों नहीं हो सका !

यहां हम स्पष्ट कर दें कि ठीक इसी प्रकार का चाइना लाइटे जिला मुख्यालय जांजगीर नैला के कई स्थानों पर लगाया गया है जो आज सालों गुजर जाने के उपरांत भी यथावत अपने स्थान जल रहा है तो फिर जिला उप मुख्यालय चांपा में खंभों में लगा हुआ चाइना लाइटो के खराब हो जाने का रहस्य क्या है और यही सोचा समझा भ्रष्टाचार और कमीशन का खेल को उजागर कर रहा है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU